लॉस एंजेलिस : फिल्मकार डैनी बॉयल अभिनेता माइकल बी जॉर्डन को वार्नर ब्रोस की प्रोजेक्ट 'मैथूसेलाह' फिल्म में निर्देशित करेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉयल की फिल्में स्लमडॉग मिलिनेयर और 127 आवर्स लिखने वाले ऑस्कर विजेता साइमन बेओफोय इसी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखेंगे.
'मैथूसेलाह' का ओरिजिनल कॉन्सेप्ट बाइबिल के उस व्यक्ति से प्रेरित है, जो 969 वर्ष पहले जीवित थे. हालांकि बॉयल और बेओफोय कथित तौर पर कहानी पर फिर से काम करेंगे.
फिल्म पर सालों से काम किया जा रहा है. इसमें शुरुआत में टॉम क्रूज को लिए जाने की संभावना थी और टोनी गिलरॉय ने हालिया स्क्रीनप्ले ड्राफ्ट लिखा था.
पढ़ें- एंट-मैन से जुड़ाव महससू करता हूं : पॉल रड
प्रोजक्ट में जॉर्डन की भागीदारी का खुलासा बीते साल किया गया. वहीं इसके अलावा वह बॉयल और प्रोडयूसर डेविड हेमेन के साथ भी एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)