लॉस एंजेलिस : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने ऐलान किया कि ब्लैक पैंथर स्टार चैडविक बोसमैन के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट अब तक का सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला पोस्ट बन चुका है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलोन कैंसर से बोसमैन के निधन के एक दिन बाद शनिवार को ट्विटर ने इसकी जानकारी दी.
इस ट्वीट में उनकी एक तस्वीर के साथ उनके परिवार की ओर से अभिनेता के निधन के बारे में जानकारी है.
इसे री-ट्वीट करते हुए ट्विटर ने लिखा, "अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट. किंग के लिए एक ट्रिब्यूट."
-
Most liked Tweet ever.
— Twitter (@Twitter) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A tribute fit for a King. #WakandaForever https://t.co/lpyzmnIVoP
">Most liked Tweet ever.
— Twitter (@Twitter) August 29, 2020
A tribute fit for a King. #WakandaForever https://t.co/lpyzmnIVoPMost liked Tweet ever.
— Twitter (@Twitter) August 29, 2020
A tribute fit for a King. #WakandaForever https://t.co/lpyzmnIVoP
बोसमैन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस पोस्ट को शुक्रवार शाम को सात बजे के करीब साझा किया गया जिसे बीस लाख बार री-ट्वीट किया जा चुका है और शनिवार दोपहार तक इसे 77 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके थे और यह क्रम अभी भी जारी है.
पढ़ें : सुशांत केस : ड्रग कनेक्शन पर बोले गौरव आर्या- 2017 में रिया से मिला
पोस्ट को री-ट्वीट और लाइक करने वालों में हॉलीवुड के दिग्गज सितारे, राजनेता और अन्य व्यक्तित्व भी शामिल रहे हैं. बोसमैन महज 43 साल के थे.
(इनपुट-आईएएनएस)