वॉशिंगटनः अपनी सुपरहिट फिल्म 1984 में रिलीज हुई 'टर्मिनेटर' के बारे में बात करते हुए, एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म बहुत ही छोटे बजट की फिल्म थी और कास्ट बिना इजाजत के एक्शन पर्फोर्म करती थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता ने कहा, 'यह स्मॉल बजट फिल्म थी, वह इंडिपेंडेंट फिल्म थी जिसमें 6.5 मिलियन डॉलर लगे थे और हमें बिना परमिट्स के हॉलीवुड में कुछ शॉर्ट्स करने पड़े थे.'
अपने इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने पब्लिकेशन को बताया, 'मुझे याद है मैं एक बार कार से बाहर निकला और उन्होंने कहा, इस गली के उस पार जाओ, सूरज डूबने के पास, और कार को पंच करो, हमें शॉट चाहिए.'
पढ़ें- अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं : विजय देवरकोंडा
लिंडा हैमिल्टन जो फिल्म में उनकी को-एक्टर थी और अपकमिंग टर्मिनेटर सीक्वल 'द टर्मिनेटर' में भी काम कर रहीं हैं, उन्होंने एक बार ग्राहम नॉर्ट शो में इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पास शूट के लिए 'अपनी एक कार भी नहीं थी'.
'टर्मिनेटरः डार्क फेट' जिसमें स्टार नतालिया रीस, डिएगो बोनेटा और ग्रैब्रिएल लूना भी लीड रोल्स में नजर आएंगे 1 नवंबर, 2019 को रिलीज होगी.