लॉस एंजिलसः सिंगर अरियाना ग्रांडे ने हाल ही में जानेमाने फैशन ब्रांड फॉरएवर 21 पर ब्रांड प्रमोशन के लिए एक जैसी दिखने वाली मॉडल के इस्तेमाल को लेकर केस फाइल कर दिया है.
पॉप स्टार ने दावा किया है कैंपेन्स उनके म्यूजिक वीडियो '7 रिंग्स' से इंस्पायर्ड है. फैशन ब्रांड ने वीडियो में अरियाना के लुक से लेकर म्यूजिक के लिरिक्स और ऑडियो का भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स में बिना पर्मिशन इस्तेमाल किया है.
किए गए केस में 26 साल की पॉप स्टार ने कहा कि फॉरएवर 21 और उसकी सिस्टर ब्रांड रेली रोज ने उनका 'नाम, समानता और बाकी इंट्लेक्चुअल प्रॉपर्टी अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए फ्री में इस्तेमाल की है.'
पढ़ें- जोआना सेंज ग्रासिया की फायरवर्क एक्सीडेंट में हुई मौत
ग्रांडे ने आगे बताया कि यह सब तब हुआ जब 2019 की शुरूआत में उन्होंने ब्रांड के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने से मना कर दिया था.
डेंजरस वुमन सिंगर ने एन्डॉस्मेंट डील इसलिए ठुकरा दी थी क्योंकि उसके एवज में मिलने वाली रकम उन जैसे आर्टिस्ट के लिए काफी नहीं थी.
सिंगर ने बाद में उनकी प्रोपर्टी के गलत इस्तेमाल के लिए 10 मिलियन डॉलर के कंपनसेशन की डिमांड की है.
फॉरएवर 21 द्वारा अप्रैल 2019 में इंस्टाग्राम पोस्ट्स डिलीट कर दी गईं थी.