लॉस एंजेलिस: अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (एएफआई) ने कोरोनावायरस प्रकोप के मद्देनजर वरिष्ठ स्टार जूली एंड्रयूज के सम्मान में आयोजित होने वाले अपने 48वें वार्षिक लाइफ एचीवमेंट अवॉर्ड गाला ट्रिब्यून कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम 25 अप्रैल को निर्धारित किया गया था, हालांकि एएफआई ने कहा कि गर्मियों में इसे पुन:निर्धारित किया जाएगा.
एएफआई लाइफ अचीवमेंट अवार्ड उन कलाकारों को दिया जाता है. जिनका काम वक्त की कसौटी पर खरा उतरता है.
एएफआई के सीईओ और अध्यक्ष बॉब गैजल ने कहा, "इस कार्यक्रम को स्थगित करने के एएफआई के फैसले के पीछे बस वर्तमान में बढ़ रही प्राकृतिक घटनाएं हैं और अमेरिका के आर्ट फॉर्म को लेकर मनाए जा रहे जश्न के दौरान यहां हर साल उपस्थित होने वाले हमारे कलाकारों और दर्शकों की भलाई को सुनिश्चित करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं."
गैजल ने आगे कहा, "इस कदम से हमारा पूरा ध्यान कई उपहारों पर भी केंद्रित होगा जो जूली एंड्रयूज ने दुनिया को दिए हैं."
एएफआई लाइफ अचीवमेंट अवार्ड हर साल ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है. जिनकी प्रतिभा ने मौलिक रूप से फिल्म कला को उन्नत किया है. जिनकी उपलब्धि को विद्वानों, आलोचकों, पेशेवर साथियों और आम जनता ने स्वीकार किया है. जिनका काम समय की कसौटी पर खरा उतरा है.