ETV Bharat / sitara

अमेरिका फेरेरा महामारी में प्रसव को लेकर थीं परेशान - अमेरिका फेरेरा चाइल्ड बर्थ

अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा ने हालिया पोडकास्ट में खुलासा किया कि अपनी बेटी लूसिया को जन्म देते वक्त उन्हें कोरोना वायरस महामारी को लेकर काफी चिंताएं थीं. अभिनेत्री ने बताया कि इससे बचने के लिए उन्होंने खुद को खबरों से बिलकुल दूर कर दिया था.

america ferera child birth, ETVbharat
अमेरिका फेरेरा महामारी में प्रसव को लेकर थीं परेशान
author img

By

Published : May 23, 2020, 3:39 PM IST

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा ने स्वीकार किया है कि वह कोरोनो वायरस महामारी के दौरान बच्चे को जन्म देने को लेकर बहुत घबराई हुईं और चिंतित थीं.

शो 'अगली बेट्टी' में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय फेरेरा ने इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे, एक बेटी लूसिया मेरिसोल को जन्म दिया.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'केटीज क्रीब' पोडकास्ट के एक एपिसोड में फेरेरा ने स्वीकार किया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान घबराहट से बचने के लिए खबरों से अपना नाता तोड़ लिया था.

उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे अपना फिल्टर लगाना था, क्योंकि मेरे पास इसे देखने की भावनात्मक क्षमता नहीं थी. मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में मुझ पर इसका बहुत जल्दी असर हो रहा था.'

उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मुझे अपने दिल की धड़कन और मेरी चिंता और मेरे रक्तचाप और सब कुछ ऊपर बढ़ता महसूस हो रहा था और रात में अपनी आंखें बंद नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मेरे दिमाग में सारे समाचार घूम रहे थे.'

पढ़ें- मां के 90वें जन्मदिन पर एलेन डीजेनरेस ने किया उनका हेयरकट, साझा किया वीडियो

अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का भी डर था कि प्रसव के दौरान कहीं लुसिया को भी संक्रमण न हो जाए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा ने स्वीकार किया है कि वह कोरोनो वायरस महामारी के दौरान बच्चे को जन्म देने को लेकर बहुत घबराई हुईं और चिंतित थीं.

शो 'अगली बेट्टी' में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रिय फेरेरा ने इस महीने की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे, एक बेटी लूसिया मेरिसोल को जन्म दिया.

हॉलीवुड मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'केटीज क्रीब' पोडकास्ट के एक एपिसोड में फेरेरा ने स्वीकार किया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान घबराहट से बचने के लिए खबरों से अपना नाता तोड़ लिया था.

उन्होंने कहा, 'मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे अपना फिल्टर लगाना था, क्योंकि मेरे पास इसे देखने की भावनात्मक क्षमता नहीं थी. मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में मुझ पर इसका बहुत जल्दी असर हो रहा था.'

उन्होंने याद करते हुए कहा, 'मुझे अपने दिल की धड़कन और मेरी चिंता और मेरे रक्तचाप और सब कुछ ऊपर बढ़ता महसूस हो रहा था और रात में अपनी आंखें बंद नहीं कर पा रही थी, क्योंकि मेरे दिमाग में सारे समाचार घूम रहे थे.'

पढ़ें- मां के 90वें जन्मदिन पर एलेन डीजेनरेस ने किया उनका हेयरकट, साझा किया वीडियो

अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का भी डर था कि प्रसव के दौरान कहीं लुसिया को भी संक्रमण न हो जाए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.