ETV Bharat / sitara

'रिवरडेल' के अभिनेता ल्यूक पेरी की हालत गंभीर....

'रिवरडेल' में फ्रेंड एंड्रयूज का किरदार निभाने वाले पेरी को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गया है. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 5:17 PM IST

हैदराबाद : टीवी सीरीज 'रिवरडेल' के अभिनेता ल्यूक पेरी को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गया है. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी. 52 वर्षीय अभिनेता को बुधवार सुबह उनके शर्मन ओक्स स्थित घर में स्ट्रोक आने के बाद लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.


सूत्रों के मुताबिक, 'रिवरडेल' में फ्रेंड एंड्रयूज का किरदार निभाने वाले पेरी फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार सुबह 9.39 बजे पेरी के घर से चिकित्सकीय सहायता के लिए पैरामेडिक्स को फोन किया गया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


पेरी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फॉक्स की उस घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिसमें उसने 'बेवर्ली हिल्स, 90210' को रीबूट करने की बात कही थी और कहा था कि पेरी को छोड़कर इसमें शो के सारे ओरिजनल कलाकार होंगे.

हैदराबाद : टीवी सीरीज 'रिवरडेल' के अभिनेता ल्यूक पेरी को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गया है. अभिनेता के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी. 52 वर्षीय अभिनेता को बुधवार सुबह उनके शर्मन ओक्स स्थित घर में स्ट्रोक आने के बाद लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.


सूत्रों के मुताबिक, 'रिवरडेल' में फ्रेंड एंड्रयूज का किरदार निभाने वाले पेरी फिलहाल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में हैं. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार सुबह 9.39 बजे पेरी के घर से चिकित्सकीय सहायता के लिए पैरामेडिक्स को फोन किया गया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


पेरी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फॉक्स की उस घोषणा के एक दिन बाद आई है, जिसमें उसने 'बेवर्ली हिल्स, 90210' को रीबूट करने की बात कही थी और कहा था कि पेरी को छोड़कर इसमें शो के सारे ओरिजनल कलाकार होंगे.

Keywords: Anupam Kher, Ashok Nanda, The Accidental Prime Minister, Dr Manmohan Singh, latest news on Anupam Kher, One Day, One day first poster

Anupam Kher's next film titled 'One Day' | Teaser poster out

Description: After portraying the role of former Prime Minister, Dr Manmohan Singh onscreen in film 'The Accidental Prime Minister', veteran actor Anupam Kher is now geared up to feature in a crime thriller titled 'One Day'.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.