ETV Bharat / sitara

Birthday Special: रेचल ग्रीन के रूप में जेनिफर एनिस्टन के यादगार डायलॉग्स - जेनिफर एनिस्टन फ्रेंड्स कैरेक्टर रेचल ग्रीन

'फ्रेंड्स' में अपने शानदार किरदार रेचल ग्रीन से सभी का मनोरंजन करने वाली जेनिफर एनिस्टन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक नजर उनके इस शो में बोले गए ऐसे डायलॉग्स पर जो बेहद रिलेटेबल हैं.

5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:12 AM IST

वॉशिंगटन: 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टर मंगलवार को पूरे 51 साल की हो गई हैं. अभिनेत्री को हाल ही में मोस्ट पॉपुलर रोम-कॉम टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में अपने कैरेक्टर रेचल ग्रीन के लिए गोल्डन ग्लोब और दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स मिले हैं. तो आइए देखते हैं जेनिफर एनिस्टन के कैरेक्टर रेचल ग्रीन के ऐसे डायलॉग्स जिससे बेहद रिलेटेबल हैं.

नो यूटरस, नो ओपिनियन- फैशन क्वीन होने के अलावा रेचल अपने हाजिरजवाब से पितृसत्ता लिंगभेद का कचूमर ही निकाल देती थीं. उनका कोट, नो यूटरस, नो ओपिनियन (गर्भाश्य नहीं, राय नहीं) तब आया जब वह प्रेग्नेंट थीं और दूसरे कैरेक्टर रॉस गेलर उन्हें बोलते हैं कि वह अपने गर्भाश्य को भर रही हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
इट्स लाइक ऑल माय लाइफ एवरीवन्स टोल्ड मी, 'यू आर ए शू', वेल! वॉट इफ आई डोन्ट वांट टू बी अ शू? वॉट इफ आई वॉन्ट टू बी ए पर्स और ए हैट! (मेरी पूरी जिंदगी में हर कोई मुझे कहता है कि तुम जूती हो,, अगर, मैं जूती न बनना चाहूं, या अगर मैं पर्स या हैट बनना चाहूं.) पूरी तरह प्रतीकात्मक लेकिन स्त्री को दबाने वाले इस मर्दानगी वाली मानसिकता पर अपने क्यूट अंदाज में एक और कड़ा प्रहार करती रेचल ग्रीन.ओह, आय एम सोरी, डिड माय बैक हर्ट योर नाइफ? - अगर आप किसी को कहें कि ओह माफ कीजिएगा क्या मेरी पीठ ने आपकी छुरी को तकलीफ दी, तो धोका देने वाला कोई भी हो, शर्म से पानी-पानी हो जाएगा. ऐसा ही कुछ रेचल ग्रीन अपने अनोखे अंदाज में बिना किसी मेहनत के कर लेती हैं.
5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
आई एम 98% हैप्पी एंड 2% जेलस- शो के अंत में जब रेचल की बेस्ट फ्रेंड मोनिका गेलर शादी कर रही थीं, तो वह दावा करती हैं कि वह 98 प्रतिशत खुश हैं और 2 प्रतिशत उसे जलन हो रही है, हालांकि बाद में उसे एहसास होता है कि सच्चाई कुछ और है और वह पूरी तरह जलन में हैं. क्योंकि वह सिंगल थी.
5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
हर कोई शादी कर रही है या प्रेग्नेंट हो रही है या तरक्की पा रही है लेकिन मैं सिर्फ कॉफी! वह भी मेरे लिए नहीं है!! - अपनी हार को स्वीकार करना और उसके बारे में बात करना अपनी झूठी जीत की तालियां बजाने से ज्यादा मुश्किल काम है. लेकिन रेचल ने अपने भोले अंदाज में पूरी दुनिया को ऐसा करना सिखाया.'फ्रेंड्स' के 25 साल बाद भी, जेनिफर एनिस्टन की तरह ही उनका किरदार रेचल ग्रीन भी अमर, हमेशा-स्टाइलिश और भरोसेमंद रहा है.

वॉशिंगटन: 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टर मंगलवार को पूरे 51 साल की हो गई हैं. अभिनेत्री को हाल ही में मोस्ट पॉपुलर रोम-कॉम टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में अपने कैरेक्टर रेचल ग्रीन के लिए गोल्डन ग्लोब और दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स मिले हैं. तो आइए देखते हैं जेनिफर एनिस्टन के कैरेक्टर रेचल ग्रीन के ऐसे डायलॉग्स जिससे बेहद रिलेटेबल हैं.

नो यूटरस, नो ओपिनियन- फैशन क्वीन होने के अलावा रेचल अपने हाजिरजवाब से पितृसत्ता लिंगभेद का कचूमर ही निकाल देती थीं. उनका कोट, नो यूटरस, नो ओपिनियन (गर्भाश्य नहीं, राय नहीं) तब आया जब वह प्रेग्नेंट थीं और दूसरे कैरेक्टर रॉस गेलर उन्हें बोलते हैं कि वह अपने गर्भाश्य को भर रही हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
इट्स लाइक ऑल माय लाइफ एवरीवन्स टोल्ड मी, 'यू आर ए शू', वेल! वॉट इफ आई डोन्ट वांट टू बी अ शू? वॉट इफ आई वॉन्ट टू बी ए पर्स और ए हैट! (मेरी पूरी जिंदगी में हर कोई मुझे कहता है कि तुम जूती हो,, अगर, मैं जूती न बनना चाहूं, या अगर मैं पर्स या हैट बनना चाहूं.) पूरी तरह प्रतीकात्मक लेकिन स्त्री को दबाने वाले इस मर्दानगी वाली मानसिकता पर अपने क्यूट अंदाज में एक और कड़ा प्रहार करती रेचल ग्रीन.ओह, आय एम सोरी, डिड माय बैक हर्ट योर नाइफ? - अगर आप किसी को कहें कि ओह माफ कीजिएगा क्या मेरी पीठ ने आपकी छुरी को तकलीफ दी, तो धोका देने वाला कोई भी हो, शर्म से पानी-पानी हो जाएगा. ऐसा ही कुछ रेचल ग्रीन अपने अनोखे अंदाज में बिना किसी मेहनत के कर लेती हैं.
5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
आई एम 98% हैप्पी एंड 2% जेलस- शो के अंत में जब रेचल की बेस्ट फ्रेंड मोनिका गेलर शादी कर रही थीं, तो वह दावा करती हैं कि वह 98 प्रतिशत खुश हैं और 2 प्रतिशत उसे जलन हो रही है, हालांकि बाद में उसे एहसास होता है कि सच्चाई कुछ और है और वह पूरी तरह जलन में हैं. क्योंकि वह सिंगल थी.
5 most relatable rachel green dialogues on jennifer aniston birthday
PC-Video grab
हर कोई शादी कर रही है या प्रेग्नेंट हो रही है या तरक्की पा रही है लेकिन मैं सिर्फ कॉफी! वह भी मेरे लिए नहीं है!! - अपनी हार को स्वीकार करना और उसके बारे में बात करना अपनी झूठी जीत की तालियां बजाने से ज्यादा मुश्किल काम है. लेकिन रेचल ने अपने भोले अंदाज में पूरी दुनिया को ऐसा करना सिखाया.'फ्रेंड्स' के 25 साल बाद भी, जेनिफर एनिस्टन की तरह ही उनका किरदार रेचल ग्रीन भी अमर, हमेशा-स्टाइलिश और भरोसेमंद रहा है.
Intro:Body:

वॉशिंगटन: 'फ्रेंड्स' स्टार जेनिफर एनिस्टर मंगलवार को पूरे 51 साल की हो गई हैं. अभिनेत्री को हाल ही में मोस्ट पॉपुलर रोम-कॉम टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में अपने कैरेक्टर रेचल ग्रीन के लिए गोल्डन ग्लोब और दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स मिले हैं. तो आइए देखते हैं जेनिफर एनिस्टन के कैरेक्टर रेचल ग्रीन के ऐसे डायलॉग्स जिससे बेहद रिलेटेबल हैं.

नो यूटरस, नो ओपिनियन- फैशन क्वीन होने के अलावा रेचल अपने हाजिरजवाब से पितृसत्ता लिंगभेद का कचूमर ही निकाल देती थीं. उनका कोट, नो यूटरस, नो ओपिनियन (गर्भाश्य नहीं, राय नहीं) तब आया जब वह प्रेग्नेंट थीं और दूसरे कैरेक्टर रॉस गेलर उन्हें बोलते हैं कि वह अपने गर्भाश्य को भर रही हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.

इट्स लाइक ऑल माय लाइफ एवरीवन्स टोल्ड मी, 'यू आर ए शू', वेल! वॉट इफ आई डोन्ट वांट टू बी अ शू? वॉट इफ आई वॉन्ट टू बी ए पर्स और ए हैट! (मेरी पूरी जिंदगी में हर कोई मुझे कहता है कि तुम जूती हो,, अगर, मैं जूती न बनना चाहूं, या अगर मैं पर्स या हैट बनना चाहूं.) पूरी तरह प्रतीकात्मक लेकिन स्त्री को दबाने वाले इस मर्दानगी वाली मानसिकता पर अपने क्यूट अंदाज में एक और कड़ा प्रहार करती रेचल ग्रीन.

ओह, आय एम सोरी, डिड माय बैक हर्ट योर नाइफ? - अगर आप किसी को कहें कि ओह माफ कीजिएगा क्या मेरी पीठ ने आपकी छुरी को तकलीफ दी, तो धोका देने वाला कोई भी हो, शर्म से पानी-पानी हो जाएगा. ऐसा ही कुछ रेचल ग्रीन अपने अनोखे अंदाज में बिना किसी मेहनत के कर लेती हैं.

आई एम 98% हैप्पी एंड 2% जेलस- शो के अंत में जब रेचल की बेस्ट फ्रेंड मोनिका गेलर शादी कर रही थीं, तो वह दावा करती हैं कि वह 98 प्रतिशत खुश हैं और 2 प्रतिशत उसे जलन हो रही है, हालांकि बाद में उसे एहसास होता है कि सच्चाई कुछ और है और वह पूरी तरह जलन में हैं. क्योंकि वह सिंगल थी.

हर कोई शादी कर रही है या प्रेग्नेंट हो रही है या तरक्की पा रही है लेकिन मैं सिर्फ कॉफी! वह भी मेरे लिए नहीं है!! - अपनी हार को स्वीकार करना और उसके बारे में बात करना अपनी झूठी जीत की तालियां बजाने से ज्यादा मुश्किल काम है. लेकिन रेचल ने अपने भोले अंदाज में पूरी दुनिया को ऐसा करना सिखाया.

'फ्रेंड्स' के 25 साल बाद भी, जेनिफर एनिस्टन की तरह ही उनका किरदार रेचल ग्रीन भी अमर, हमेशा-स्टाइलिश और भरोसेमंद रहा है.


Conclusion:
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:12 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.