मुंबईः अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से लीड स्टार अर्जुन कपूर ने नए कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए वेटरन एक्टर जीनत अमान का बतौर सकीना बेगम लुक रिलीज किया.
पोस्टर में, आइकॉनिक स्टार भारी ट्रेडिशनल जेवर पहने हुए चोटी की हुईं हैं. जीनत जी ने घूंघट किया हुआ है जो उन्हें शानदार लुक दे रहा है.
अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'सकीना बेगम- घने अंधेरों में भी दोस्त मिल सकते हैं.'
पढ़ें- आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर काफी कुछ सीखा : अर्जुन
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">