ETV Bharat / sitara

'पानीपतः' अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का 'सकीना बेगम' लुक किया रिलीज - अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का सकीना बेगम लुक किया रिलीज

संजय दत्त और कृति सनोन स्टारर अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के लीड स्टार अर्जुन कपूर ने फिल्म से दो लीडिंग लेडीज वेटरन एक्टर जीनत अमान और पद्मिनी कोल्हापुरी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है.

zeenat anam and padmini kolhapuri first look from panipat release
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 6:13 PM IST

मुंबईः अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से लीड स्टार अर्जुन कपूर ने नए कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए वेटरन एक्टर जीनत अमान का बतौर सकीना बेगम लुक रिलीज किया.

पोस्टर में, आइकॉनिक स्टार भारी ट्रेडिशनल जेवर पहने हुए चोटी की हुईं हैं. जीनत जी ने घूंघट किया हुआ है जो उन्हें शानदार लुक दे रहा है.

अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'सकीना बेगम- घने अंधेरों में भी दोस्त मिल सकते हैं.'

पढ़ें- आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर काफी कुछ सीखा : अर्जुन

'दम मारो दम' फेम स्टार के अलावा अर्जुन कपूर ने वेटरन एक्टर पद्मिनी कोल्हापुरी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर में, अभिनेत्री को ट्रडिशनल महराष्ट्रियन अवतार में देखा जा सकता है.पद्मिनी कोल्हापुरी 6 साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्ररीन पर लौट रहीं हैं. अभिनेत्री आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में नजर आईँ थीं.हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्टर किया है. संजय दत्त और कृति सनोन स्टारर फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

मुंबईः अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से लीड स्टार अर्जुन कपूर ने नए कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए वेटरन एक्टर जीनत अमान का बतौर सकीना बेगम लुक रिलीज किया.

पोस्टर में, आइकॉनिक स्टार भारी ट्रेडिशनल जेवर पहने हुए चोटी की हुईं हैं. जीनत जी ने घूंघट किया हुआ है जो उन्हें शानदार लुक दे रहा है.

अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'सकीना बेगम- घने अंधेरों में भी दोस्त मिल सकते हैं.'

पढ़ें- आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर काफी कुछ सीखा : अर्जुन

'दम मारो दम' फेम स्टार के अलावा अर्जुन कपूर ने वेटरन एक्टर पद्मिनी कोल्हापुरी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर में, अभिनेत्री को ट्रडिशनल महराष्ट्रियन अवतार में देखा जा सकता है.पद्मिनी कोल्हापुरी 6 साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्ररीन पर लौट रहीं हैं. अभिनेत्री आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में नजर आईँ थीं.हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्टर किया है. संजय दत्त और कृति सनोन स्टारर फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
Intro:Body:

'पानीपतः' अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का सकीना बेगम लुक किया रिलीज

मुंबईः अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' से लीड स्टार अर्जुन कपूर ने नए कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करते हुए वेटरन एक्टर जीनत अमान का बतौर सकीना बेगम लुक रिलीज किया.

पोस्टर में, आइकॉनिक स्टार भारी ट्रेडिशनल जेवर पहने हुए चोटी की हुईं हैं. जीनत जी ने घूंघट किया हुआ है जो उन्हें शानदार लुक दे रहा है.

अर्जुन कपूर ने जीनत अमान का लुक शेयर करते हुए लिखा, 'सकीना बेगम- घने अंधेरों में भी दोस्त मिल सकते हैं.'

'दम मारो दम' फेम स्टार के अलावा अर्जुन कपूर ने वेटरन एक्टर पद्मिनी कोल्हापुरी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर में, अभिनेत्री को ट्रडिशनल महराष्ट्रियन अवतार में देखा जा सकता है.

पद्मिनी कोल्हापुरी 6 साल के लंबे गैप के बाद सिल्वर स्क्ररीन पर लौट रहीं हैं. अभिनेत्री आखिरी बार शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में नजर आईँ थीं.

हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्टर किया है. संजय दत्त और कृति सनोन स्टारर फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.