ETV Bharat / sitara

यामी गौतम ने बताया क्यों रचाई गुपचुप शादी, जानेंगे तो करेंगे तारीफ - यामी गौतम की मूवीज

फिल्म 'विक्की डॉनर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री यामी गौतम ने बीते जून गुपचुप रूप से शादी रचा ली थी. अब एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि उन्होंने क्यों चुपचाप शादी रचाई.

यामी गौतम
यामी गौतम
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:09 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया है. यामी और आदित्य के बीच इसी फिल्म से प्यार परवान चढ़ा था. अब जानते हैं आखिर क्यों रचाई यामी ने चुपचाप शादी.

सिंपल शादी को चुना

यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना. एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि उन्होंने गुपचुप रूप से शादी क्यो रचाई.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा से तंग आ चुकीं थी पूनम पांडे, गिरफ्तारी के बाद बताई आपबीती

इसलिए रचाई चुपचाप शादी

यामी की माने तो वह और आदित्य शादी में दिखावा नहीं करना चाहते थे और ना ही फिजुलखर्ची. ऐसे में कपल की सोच एक जैसी निकली. यामी के मुताबिक, 'मैं कई शाही शादियों में जा चुकी हूं, लेकिन मैं ऐसी शादी करने के पक्ष में नहीं थी. पहले शादी के बारे में इतना नहीं पता था, लेकिन उम्र के साथ सब समझ आ गया. मैं खुश हूं कि मेरी और आदित्य की सोच एक जैसी है.'

फैंस को लगा था धक्का

यामी ने आगे कहा, मैं और आदित्य नहीं चाहते थे कि हम दिखावा करने के लिए शादी में फिजुलखर्ची करें, हम उन लोगों के साथ हैं थे जो हमारे लिए अहम हैं.' बता दें कि शादी के बाद यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था.

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने शेयर की बॉयफ्रेंड संग बिताए पल की तस्वीरें

यामी और आदित्य की शादी के तस्वीरें बहुत खूबसूरत थी और फैंस ने उन्हें ढेर शुभकामनाएं भी दी थी.

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) घर बसा चुकी हैं. इस साल जून में उन्होंने चकाचौंध से दूर हिमाचल के मंडी में गुपचुप रूप से शादी रचा ली. यामी ने फिल्म 'उरी'-'द सर्जिकल स्ट्राइक' के निर्देशक आदित्य धर को जीवनसाथी बनाया है. यामी और आदित्य के बीच इसी फिल्म से प्यार परवान चढ़ा था. अब जानते हैं आखिर क्यों रचाई यामी ने चुपचाप शादी.

सिंपल शादी को चुना

यामी और आदित्य की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई. इस शादी में करीबी रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्तों को ही शामिल किया गया था. बॉलीवुड स्टार्स शाही ढंग से शादी कर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन यामी और आदित्य ने सिंपल शादी को चुना. एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि उन्होंने गुपचुप रूप से शादी क्यो रचाई.

ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा से तंग आ चुकीं थी पूनम पांडे, गिरफ्तारी के बाद बताई आपबीती

इसलिए रचाई चुपचाप शादी

यामी की माने तो वह और आदित्य शादी में दिखावा नहीं करना चाहते थे और ना ही फिजुलखर्ची. ऐसे में कपल की सोच एक जैसी निकली. यामी के मुताबिक, 'मैं कई शाही शादियों में जा चुकी हूं, लेकिन मैं ऐसी शादी करने के पक्ष में नहीं थी. पहले शादी के बारे में इतना नहीं पता था, लेकिन उम्र के साथ सब समझ आ गया. मैं खुश हूं कि मेरी और आदित्य की सोच एक जैसी है.'

फैंस को लगा था धक्का

यामी ने आगे कहा, मैं और आदित्य नहीं चाहते थे कि हम दिखावा करने के लिए शादी में फिजुलखर्ची करें, हम उन लोगों के साथ हैं थे जो हमारे लिए अहम हैं.' बता दें कि शादी के बाद यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था.

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे ने शेयर की बॉयफ्रेंड संग बिताए पल की तस्वीरें

यामी और आदित्य की शादी के तस्वीरें बहुत खूबसूरत थी और फैंस ने उन्हें ढेर शुभकामनाएं भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.