अमृतसर: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम पति और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुंचीं. यहां एक्ट्रेस ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नमन किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने गुरबाणी सुनी.
मत्था टेकने के बाद अभिनेत्री यामी गौतम ने मीडिया से मुलाकात की और अमृतसर आने का अपना अनुभव साझा किया. मीडिया से बात करते हुए, यामी ने बताया कि वह शादी के बाद सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में दर्शन करने आना चाहती थीं, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से वह उस समय नहीं आ सकीं.
यामी ने कहा कि जैसे ही हालात समान्य हुए तो उन्हें यहां आने का मौका मिला. यामी ने कहा कि गुरु के घर में मत्था टेकने के बाद वह बेहद अच्छा महसूस कर रहीं हैं. बता दें, यामी शादी के बाद पहली बार यहां आशीर्वाद लेने पहली बार आई हैं.
उन्होंने कहा कि यहां आकर उनका मन अपार भक्ति और श्रद्धा भाव से भर गया है. यामी ने कहा कि उनका यहां से जाने का मन नहीं कर रहा हैं, और जब भी मौका मिलेगा वह यहां जरुर आएंगी. उन्होंने अपने कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी.
बता दें, यामी गौतम पिछली बार फिल्म भूत पुलिस में नजर आई थीं. इस फिल्म में यामी के अलावा के सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम किरदार में थीं.
गौरतलब है कि यामी गौतम ने इस साल जून में फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग गुपचुप रूप से शादी रचाई थी. वहीं, सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद एक्ट्रेस ने शादी का खुलासा किया था.
ये भी पढे़ं : क्रूज ड्रग्स केस : जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका