मुंबई: लता मंगेश्कर जी की आवाज हर किसी के ज़ेहन में बसती है. उनका गाया हुआ हर एक गाना उनके जमाने के लोगों के होठों पर रहता था और आज भी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है. लता जी के द्वारा गाया एक गाना 'एक प्यार का नगमा है' को एक महिला बहुत ही सुरीली आवाज में गा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बंगाल के स्टेशन पर बैठी इस महिला का वीडियो, अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कहते हैं ना, हर किसी के अंदर एक टैलेंट छुपा होता है, बस उसे पहचान कर निखारने की जरुरत होती है. हमारे आस-पास भी तमाम ऐसे लोग होते हैं, जिनमें कई प्रतिभाएं होती है. महिला द्वारा भावनाओं से भरपूर आवाज के साथ गाए गए इस गाने को इंटरनेट पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर शूट किया गया है.
इसमें महिला को 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाते देखा और सुना जा सकता है. यह गीत हिंदी फिल्म शोर के लिए लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था. 1972 में आया लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है. इस गाने के जरिए सुरों की रानी लता मंगेशकर ने लोगों का खूब दिल जीता था. आपको बता दें कि फेसबुक पर छाए इस महिला के वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
वहीं, वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'इन्होंने मेरी आंखों में आंसू ला दिये हैं. वह कितनी खूबसूरती के साथ गाना गा रही हैं.' इसके साथ ही बंगाल के इस वीडियो पर अब तक 21 लाख से भी ज्यादा व्यूज और 4 हजार से भी ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.