ETV Bharat / sitara

सिद्धांत संग जमकर नाचे थे सुशांत, वायरल हुआ पुराना वीडियो - Siddhant Chaturvedi shook a leg with Sushant

'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने कॉलेज के दिनों का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं.

When Siddhant Chaturvedi shook a leg with Sushant Singh Rajput
सिद्धांत संग जमकर नाचे थे सुशांत, वायरल हुआ पुराना वीडियो
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:40 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने कॉलेज के दिनों का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.

सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें अपने कॉलेज के दिनों में एक कंपीटिशन में जीत हासिल करने के बाद वह सुशांत के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

प्रतियोगिता में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ सुशांत स्पेशल गेस्ट थे.

सिद्धांत ने एक रॉकेट ईमोजी के साथ लिखा, "कॉलेज में था, बी.कॉम के साथ-साथ द युजुअल कॉम्बो - सीए कर रहा था. एक नेशनल टैलेंट हंट में पार्ट लिया. जीता मैं, नाचे हम दोनों. मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ..!"

वह आगे लिखते हैं, "उस रात सोया नहीं मैं और मेरा पूरा परिवार. मेरा नाम गूंजा स्टेज पे, वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में. मम्मी पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझमें भी..सीए छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं! परमिशन मिल गई. मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत. आजकल भी नींद नहीं आती. ये वीडियो हजार बार देखा है. सोचा, शेयर करूं या नहीं? फिर सोचा, दोनों भाई खूब नाचे हैं शेयर करना तो बनता है गुरु."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने कॉलेज के दिनों का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है.

सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें अपने कॉलेज के दिनों में एक कंपीटिशन में जीत हासिल करने के बाद वह सुशांत के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

प्रतियोगिता में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ सुशांत स्पेशल गेस्ट थे.

सिद्धांत ने एक रॉकेट ईमोजी के साथ लिखा, "कॉलेज में था, बी.कॉम के साथ-साथ द युजुअल कॉम्बो - सीए कर रहा था. एक नेशनल टैलेंट हंट में पार्ट लिया. जीता मैं, नाचे हम दोनों. मेरा कॉन्फिडेंस उसके बाद उफ्फ..!"

वह आगे लिखते हैं, "उस रात सोया नहीं मैं और मेरा पूरा परिवार. मेरा नाम गूंजा स्टेज पे, वो भी सुशांत सिंह राजपूत की आवाज में. मम्मी पापा को लगा कि कुछ तो बात होगी मुझमें भी..सीए छोड़ो बेटा, हीरो बनते हैं! परमिशन मिल गई. मेरी पहली जीत, मेरी शुरुआत. आजकल भी नींद नहीं आती. ये वीडियो हजार बार देखा है. सोचा, शेयर करूं या नहीं? फिर सोचा, दोनों भाई खूब नाचे हैं शेयर करना तो बनता है गुरु."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.