हैदराबाद : देशभर में गणेश चतुर्थी के उत्सव की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. कई बॉलीवुड स्टार्स भी गणपति बप्पा को अपने घर ला रहे हैं और उनकी पूजा कर रहे हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान उस वक्त ट्रोल हो गये थे, जब उन्होंने अपने घर में गणपति बप्पा विराजमान किए थे. ट्रोल्स ने शाहरुख के ऐसा करने पर उन्हें अपशब्द बोले थे और जमकर ट्रोल किया था. इस पर शाहरुख खान का क्या रिएक्शन था आइए जानते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
साल 2018 में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाहरुख खान ने घर से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी, जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़े थे. जैसे ही इस तस्वीर पर ट्रोल्स की नजर पड़ी तो उन्होंने शाहरुख खान को अपशब्द कहने शुरू कर दिए थे.
बता दें, शाहरुख खान ने गणपति बप्पा की तस्वीर शेयर कैप्शन में लिखा था, 'हमारे गणपत्ति बप्पा हमारे घर में विराजमान हैं.' इस पर ट्रोल्स ने इसे पापपूर्ण कार्य बताया था. वहीं, कुछ लोगों ने शाहरुख खान को फॉलो न करने की सलाह दी थी. एक ने लिखा था 'शर्म आती है तुम पर.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
लेकिन, शाहरुख ने उस वक्त इन बेकार के कमेंट्स पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और हर साल गणपति बप्पा की पूजा जारी रखी. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख खान से इन टिप्पणियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह पंरपराओं और धार्मिक आस्थाओं में विश्वास करते हैं और यह इंसान के व्यक्तिगत होते हैं. शाहरुख ने कहा था, यह बच्चों पर भी छोड़ देना चाहिए उन्होंने क्या सीखना चाहिए.
शाहरुख ने आगे कहा था कि उनके माता-पिता ने उन्हें समाज की हर चीज से रूबरू कराया है. वे एक रिफ्यूजी कॉलोनी में रहते थे, इसलिए वे समाज के रीति रिवाजों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे और वे रामलीला भी देखते थे और ईद भी मनाते थे.
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख इन दिनों फिल्म 'पठान' और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक एटली कुमार के साथ एक अनाम फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में पहली बार साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और शाहरुख खान की जोड़ी देखने को मिलेगी.