ETV Bharat / state

नोएडा में लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड की हत्या, एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती - MURDER CASE IN NOIDA

-नोएडा में शादी से इंकार करने पर हत्या का मामला सामने आया -12 घंटों में आरोपी को किया गया गिरफ्तार

लिव इन प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
लिव इन प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सालभर पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, इसके बाद दोनों कपल लिव इन में रहने लगे. इसी दौरान युवती के परिजनों ने शादी फिक्स कर दी. इसी बात से नाराज युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर आज गुरुवार को आरोपी को एसजेएम कट छिजारसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का एक साल का रिश्ता था, दो महीने से साथ में सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में किराए के कमरे में रहते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

इंस्टाग्राम पर एक साल से थी दोस्तीः डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली युवती की मुलाकात कासगंज जनपद के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई. युवक नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इसके बाद दोनों मैसेज कर बाते करने लगे. इसी दौरान युवती बिहार से दिल्ली अपनी बुआ के पास रहने चली आई. करीब एक साल तक कॉल और मैसेज द्वारा बात करने के बाद दोनों साथ में रहने के लिए सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में एक किराए का कमरा लिया और लिव इन में रहने लगे. अभी दो ही महीने हुए थे कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.

गला दबा कर हत्या: ये बात जब युवक को पता चली तो उसने युवती को शादी से इनकार करने के लिए दबाव डाला, लेकिन वो नहीं मानी. बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. बात बनने के बजाय बिगड़ गई और युवती अपने घर जाने के लिए जिद पर अड़ गई. तभी युवक उसको जमीन पर गिरा कर दोनों पैर से युवती का हाथ दबा दिया और खुद उसके सीने पर बैठ गया. इसके बाद हाथ से पीड़िता का गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी फरार: पुलिस के अनुसार आरोपी ने मरने की पुष्टि करने के बाद शव कमरे में छोड़कर फरार हो गया था. मकान मालिक ने सेक्टर 63 थाने की पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के मोबाइल नंबर से उसके बुआ को कॉल लगाकर घटना की जानकारी दी गई. फिर मृतका की बुआ ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.

शादी तय होने पर भड़क गया था आरोपी: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि युवती दूसरे रिलिजन की थी. मृतका के परिजन उसके मौसी के लड़के के साथ शादी तय कर दिए. इसके बाद युवती होने वाले पति जावेद से बातचीत करने लगी. इस बात की जानकारी हुई तो युवक अपनी प्रेमिका को जावेद से बात करने के लिए मना करने लगा, लेकिन वो नहीं मानी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. युवती अपने घर जाने के लिए बोली तो आरोपी ने उसको मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी ग्रेजुएट, मृतका थी दसवीं पास: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस समय युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई तो वो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. कोर्स पूरा होने के बाद वो नोएडा में जूता बनाने वाली कंपनी में जॉब करने के लिए आ गया. इसी बीच युवती भी अपनी बुआ के पास आ गई. युवक ने बताया कि पहले युवती के धर्म के बारे में जानकारी नहीं थी. कुछ दिन बाद पता चला कि वो दूसरे धर्म की है. गहरी दोस्ती होने की वजह से युवक शादी करना चाहता था, लेकिन युवती सिर्फ समय बिता रहा थी. आरोपी की उम्र 22 है और मृतका की उम्र 27 थी और वो दसवीं पास थी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली/नोएडा: सालभर पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, इसके बाद दोनों कपल लिव इन में रहने लगे. इसी दौरान युवती के परिजनों ने शादी फिक्स कर दी. इसी बात से नाराज युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 12 घंटे के अंदर आज गुरुवार को आरोपी को एसजेएम कट छिजारसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों का एक साल का रिश्ता था, दो महीने से साथ में सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में किराए के कमरे में रहते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

इंस्टाग्राम पर एक साल से थी दोस्तीः डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से बिहार की रहने वाली युवती की मुलाकात कासगंज जनपद के एक युवक से इंस्टाग्राम पर हुई. युवक नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. इसके बाद दोनों मैसेज कर बाते करने लगे. इसी दौरान युवती बिहार से दिल्ली अपनी बुआ के पास रहने चली आई. करीब एक साल तक कॉल और मैसेज द्वारा बात करने के बाद दोनों साथ में रहने के लिए सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में एक किराए का कमरा लिया और लिव इन में रहने लगे. अभी दो ही महीने हुए थे कि युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.

गला दबा कर हत्या: ये बात जब युवक को पता चली तो उसने युवती को शादी से इनकार करने के लिए दबाव डाला, लेकिन वो नहीं मानी. बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. बात बनने के बजाय बिगड़ गई और युवती अपने घर जाने के लिए जिद पर अड़ गई. तभी युवक उसको जमीन पर गिरा कर दोनों पैर से युवती का हाथ दबा दिया और खुद उसके सीने पर बैठ गया. इसके बाद हाथ से पीड़िता का गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी फरार: पुलिस के अनुसार आरोपी ने मरने की पुष्टि करने के बाद शव कमरे में छोड़कर फरार हो गया था. मकान मालिक ने सेक्टर 63 थाने की पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के मोबाइल नंबर से उसके बुआ को कॉल लगाकर घटना की जानकारी दी गई. फिर मृतका की बुआ ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.

शादी तय होने पर भड़क गया था आरोपी: आरोपी ने पूछताछ में बताया कि युवती दूसरे रिलिजन की थी. मृतका के परिजन उसके मौसी के लड़के के साथ शादी तय कर दिए. इसके बाद युवती होने वाले पति जावेद से बातचीत करने लगी. इस बात की जानकारी हुई तो युवक अपनी प्रेमिका को जावेद से बात करने के लिए मना करने लगा, लेकिन वो नहीं मानी. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. युवती अपने घर जाने के लिए बोली तो आरोपी ने उसको मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी ग्रेजुएट, मृतका थी दसवीं पास: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस समय युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई तो वो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. कोर्स पूरा होने के बाद वो नोएडा में जूता बनाने वाली कंपनी में जॉब करने के लिए आ गया. इसी बीच युवती भी अपनी बुआ के पास आ गई. युवक ने बताया कि पहले युवती के धर्म के बारे में जानकारी नहीं थी. कुछ दिन बाद पता चला कि वो दूसरे धर्म की है. गहरी दोस्ती होने की वजह से युवक शादी करना चाहता था, लेकिन युवती सिर्फ समय बिता रहा थी. आरोपी की उम्र 22 है और मृतका की उम्र 27 थी और वो दसवीं पास थी.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.