पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने इतिहास के साथ न्याय नहीं किया है. उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हैं.
दरअसल 'मणिकर्णिका' फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी कंगना से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिहार के किसी ऐतिहासिक व्यक्ति पर कोई फिल्म करना चाहती हैं? इसके जवाब में कंगना ने कहा, 'मैं चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हूं'.
मालूम हो कि कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी. इन दिनों बॉलीवुड में एतिहासिक फिल्मों की बाढ़ आ गई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी' इसका बेहतरीन उदाहरण है.
इन दिनों कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बीते दिन अभिनेत्री बिहार की राजधानी पटना पहुंची थीं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने अपनी यह इच्छा जाहिर की.
कंगना ने आगे बताया कि उन्होंने मुंबई में मणिकर्णिका नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला है और इसके तहत वह अपनी पहली फिल्म 'अयोध्या' बना रही हैं.
Read More: अपनी शादी को लेकर कंगना ने खोला राज, कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि बीते बुधवार को ही कंगना ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' की शुरुआत की थी. जिसकी तस्वीरें उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कंगना अपने भाई अक्षत के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही थीं.
अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के बारे में कंगना ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है. फिल्म पंगा 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.