मुंबईः नसीरूद्दीन शाह के बेटे अभिनेता विवान शाह अपनी अगली फिल्म 'कोट' को दर्शकों संग साझा करने के लिए उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस फिल्म में उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स को परखने का मौका मिला है.
विवान ने आईएएनएस को बताया, 'कोट' एक खास फिल्म है. इसने मुझे अपनी अभिनय क्षमताओं को परखने और एक ऐसा किरदार निभाने को दिया जो मेरे अनुभव के दायरे से बिल्कुल बाहर है. जब प्रोड्यूसर कुमार अभिषेक और डायरेक्टर अक्षय दित्ती ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैं तुरंत मान गया और हां कह दिया.'
पढ़ें- SRK से ताहिरा कश्यप ने किया कॉम्पिटीशन, किंग खान दिया यह जवाब
'कोट' एक निम्न जाति के लड़के और उसके कोट पहनने तक के सफर पर आधारित कहानी है. यह फिल्म इस बारे में है कि किस तरह से भूख और पहनने लायक कपड़ों के लिए कभी संघर्ष करने वाला आदमी एक दिन बुलंदियों पर पहुंच जाता है.
फिल्म में विवान के पिता का किरदार संजय मिश्रा निभा रहे हैं और इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह इसमें स्टोरीराइटर की भूमिका में हैं.