ETV Bharat / sitara

विस्तारा एयरलाइंस ने कामरा को 27 अप्रैल तक उड़ानों से किया प्रतिबंधित - कुणाल कामरा

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर विस्तारा एयरलाइंस ने 27 अप्रैल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इससे पहले भी पांच एयरलाइंस कामरा पर बैन लगा चुकी हैं.

Vistara bans Kamra from flights till April 27, Vistara bans Kamra, विस्तारा ने कामरा को 27 अप्रैल तक उड़ानों से किया प्रतिबंधित, कुणाल कामरा, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा
विस्तारा एयरलाइंस ने कामरा को 27 अप्रैल तक उड़ानों से किया प्रतिबंधित
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 8:10 AM IST

मुंबई : फुल सर्विस करियर विस्तारा एयरलाइंस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समिति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया.

इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नब गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, 'संबंधित कार के अनुपालन में और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड द्वारा गठित एक आंतरिक समिति द्वारा पारित आदेश के आधार पर हमने यात्री को 27 अप्रैल 2020 तक अपनी नो-फ्लाई सूची में रखा है.

  • Vistara Spokesperson: Based on the Order passed by an internal committee constituted by InterGlobe Aviation Ltd. in compliance with the respective CAR and following due process, we have placed the passenger on our no-fly list until 27 April 2020 https://t.co/dktKs2TxjR

    — ANI (@ANI) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडिगो पहली एयरलाइन थी, जिसने स्टैंड-अप कॉमेडियन को छह महीने तक उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया था. एक आधिकारिक बयान में एक प्रतिनिधि ने कहा, 'मुंबई से लखनऊ तक 6E 5317 पर बोर्ड की हाल की घटना के प्रकाश में, हम सूचित करना चाहते हैं कि हम श्री कुणाल कामरा को इंडिगो के साथ उड़ान भरने से छह महीने के लिए निलंबित कर रहे हैं.'

पढ़ें : आयुष्मान-अनुभव बनाएंगे एक्शन-थ्रिलर, अक्टूबर में होगी रिलीज

विस्तारा के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को पहले बताया था, 'विस्तारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार या कृत्य के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के साथ दृढ़ है. हम ऐसे मामलों में उचित प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और उसका पालन करेंगे.

एयर एशिया एकमात्र घरेलू एयरलाइन है जिसने कामरा पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया है.

मुंबई : फुल सर्विस करियर विस्तारा एयरलाइंस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 27 अप्रैल तक अपने विमान से यात्रा करने के लिए रोक लगा दी है. इंडिगो की आंतरिक समिति की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया.

इस साल 28 जनवरी को पत्रकार अर्नब गोस्वामी से उलझने के बाद चार एअरलाइनसों इंडिगो, एअर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी थी.

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, 'संबंधित कार के अनुपालन में और इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड द्वारा गठित एक आंतरिक समिति द्वारा पारित आदेश के आधार पर हमने यात्री को 27 अप्रैल 2020 तक अपनी नो-फ्लाई सूची में रखा है.

  • Vistara Spokesperson: Based on the Order passed by an internal committee constituted by InterGlobe Aviation Ltd. in compliance with the respective CAR and following due process, we have placed the passenger on our no-fly list until 27 April 2020 https://t.co/dktKs2TxjR

    — ANI (@ANI) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडिगो पहली एयरलाइन थी, जिसने स्टैंड-अप कॉमेडियन को छह महीने तक उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया था. एक आधिकारिक बयान में एक प्रतिनिधि ने कहा, 'मुंबई से लखनऊ तक 6E 5317 पर बोर्ड की हाल की घटना के प्रकाश में, हम सूचित करना चाहते हैं कि हम श्री कुणाल कामरा को इंडिगो के साथ उड़ान भरने से छह महीने के लिए निलंबित कर रहे हैं.'

पढ़ें : आयुष्मान-अनुभव बनाएंगे एक्शन-थ्रिलर, अक्टूबर में होगी रिलीज

विस्तारा के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को पहले बताया था, 'विस्तारा अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार या कृत्य के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के साथ दृढ़ है. हम ऐसे मामलों में उचित प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और उसका पालन करेंगे.

एयर एशिया एकमात्र घरेलू एयरलाइन है जिसने कामरा पर अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.