ETV Bharat / sitara

विशाल ददलानी ने संगीतकारों को दी चेतावनी, उनके गानों का रीमिक्स बनाया तो जाएंगे कोर्ट - विशाल ददलानी रीमिक्स सॉन्ग ट्वीट

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने शेखर और उनके गीतों का रीमिक्स बनाया तो वह फिल्म और संगीतकार के खिलाफ कोर्ट भी जा सकते हैं. विशाल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात को साझा किया.

Vishal Dadlani warns musicians about his songs
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 12:35 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार और शानदार गाने देने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि उनके और शेखर के गानों का रीमिक्स न किया जाए. अगर किसी ने ऐसा किया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.

जी हां, रीमिक्स बॉलीवुड में नई खोज हैं. कुछ दिनों से लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में एक न एक लोकप्रिय गीत को रीमेक किया जा रहा है और इस तरफ फिल्म निर्माताओं और संगीतकारों का भी रुझान बढ़ रहा है.

Read More: 'साकी-साकी' के नए वर्जन पर नाराज कोएना मित्रा, नोरा के लिए लिखी ये बात

लेकिन संगीतकार विशाल ददलानी इससे बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने उन संगीतकारों पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है जो शेखर रवजियानी और उनके गीतों को रीमिक्स करने की हिम्मत करते हैं.

2004 में आईं फिल्म 'मुसाफिर' के विशाल और शेखर के लोकप्रिय गीत 'साकी' को हाल ही में 'बाटला हाउस' में रीमेक किया गया, हालांकि संगीतकार इस रीमिक्स बिजनेस से बहुत खुश नहीं हैं.

अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए विशाल ददलानी ने संगीतकारों को एक चेतावनी जारी की है कि उनके गीतों के रीमिक्स को हल्के में नहीं लिया जाएगा, और अगर रीमिक्स किया जाता है तो वह अदालत में जाने से संकोच नहीं करेंगे.

  • Warning: I WILL sue anyone making remixes of Vishal & Shekhar songs. I'll even move court against the films & musicians.

    After Saaki Saaki, I hear upcoming bastardisations include Dus Bahaane, Deedaar De, Sajnaji Vaari Vaari, Desi Girl & more.

    Make your own songs, vultures!

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "विशाल और शेखर के गानों को बिना हमारी अनुमति, श्रेय, पारिश्रमिक के रीमिक्स न किया जाए. मैं कानूनी तौर पर इसपर एक्शन लूंगा. खासतौर पर अगर संगीतकार ने ऐसा किया तो. यह बहुत, बहुत व्यक्तिगत है, भले ही आप एक दोस्त हो. "बता दें कि इससे पहले, ऑरिजिनल 'साकी साकी' गीत का हिस्सा रहीं कोएना मित्रा ने भी गीत के रीमिक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.हाल ही में, डॉ ज़ीउस ने उनके गीत, 'डोन्ट बी शाय' की नकल करने के लिए आगामी फिल्म 'बाला' के निर्माताओं को खरी खोटी सुनाई थी.
हालांकि बादशाह ने जल्द ही ट्विटर पर माफी मांगी थी, जिसमें कहा गया कि उन्हें सचिन जिगर से यह गीत मिला है. वो भी यह सुनिश्चित करने के बाद कि उनके पास सभी आवश्यक अधिकार हैं.
अब विशाल ददलानी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जताया है कि वह अपने गाने को बिना उनकी अनुमति के दोबारा बनाए जाने के फेवर में नहीं हैं.मालूम हो कि इससे पहले भी साल 2017 में विशाल ने रीमिक्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पुराने गीतों को फिर से तैयार करना दिल तोड़ने वाला होता है और इसे रोके जाने की जरूरत है.
  • Agreed. Heart-breaking, the lack of respect with which some classics are treated. Worse, no credit to the original composer! Needs to stop! https://t.co/AoPumpPnLC

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 4, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार और शानदार गाने देने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि उनके और शेखर के गानों का रीमिक्स न किया जाए. अगर किसी ने ऐसा किया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.

जी हां, रीमिक्स बॉलीवुड में नई खोज हैं. कुछ दिनों से लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में एक न एक लोकप्रिय गीत को रीमेक किया जा रहा है और इस तरफ फिल्म निर्माताओं और संगीतकारों का भी रुझान बढ़ रहा है.

Read More: 'साकी-साकी' के नए वर्जन पर नाराज कोएना मित्रा, नोरा के लिए लिखी ये बात

लेकिन संगीतकार विशाल ददलानी इससे बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने उन संगीतकारों पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है जो शेखर रवजियानी और उनके गीतों को रीमिक्स करने की हिम्मत करते हैं.

2004 में आईं फिल्म 'मुसाफिर' के विशाल और शेखर के लोकप्रिय गीत 'साकी' को हाल ही में 'बाटला हाउस' में रीमेक किया गया, हालांकि संगीतकार इस रीमिक्स बिजनेस से बहुत खुश नहीं हैं.

अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए विशाल ददलानी ने संगीतकारों को एक चेतावनी जारी की है कि उनके गीतों के रीमिक्स को हल्के में नहीं लिया जाएगा, और अगर रीमिक्स किया जाता है तो वह अदालत में जाने से संकोच नहीं करेंगे.

  • Warning: I WILL sue anyone making remixes of Vishal & Shekhar songs. I'll even move court against the films & musicians.

    After Saaki Saaki, I hear upcoming bastardisations include Dus Bahaane, Deedaar De, Sajnaji Vaari Vaari, Desi Girl & more.

    Make your own songs, vultures!

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "विशाल और शेखर के गानों को बिना हमारी अनुमति, श्रेय, पारिश्रमिक के रीमिक्स न किया जाए. मैं कानूनी तौर पर इसपर एक्शन लूंगा. खासतौर पर अगर संगीतकार ने ऐसा किया तो. यह बहुत, बहुत व्यक्तिगत है, भले ही आप एक दोस्त हो. "बता दें कि इससे पहले, ऑरिजिनल 'साकी साकी' गीत का हिस्सा रहीं कोएना मित्रा ने भी गीत के रीमिक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.हाल ही में, डॉ ज़ीउस ने उनके गीत, 'डोन्ट बी शाय' की नकल करने के लिए आगामी फिल्म 'बाला' के निर्माताओं को खरी खोटी सुनाई थी.
हालांकि बादशाह ने जल्द ही ट्विटर पर माफी मांगी थी, जिसमें कहा गया कि उन्हें सचिन जिगर से यह गीत मिला है. वो भी यह सुनिश्चित करने के बाद कि उनके पास सभी आवश्यक अधिकार हैं.
अब विशाल ददलानी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जताया है कि वह अपने गाने को बिना उनकी अनुमति के दोबारा बनाए जाने के फेवर में नहीं हैं.मालूम हो कि इससे पहले भी साल 2017 में विशाल ने रीमिक्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पुराने गीतों को फिर से तैयार करना दिल तोड़ने वाला होता है और इसे रोके जाने की जरूरत है.
  • Agreed. Heart-breaking, the lack of respect with which some classics are treated. Worse, no credit to the original composer! Needs to stop! https://t.co/AoPumpPnLC

    — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 4, 2017 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में धमाकेदार और शानदार गाने देने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने अपने साथी संगीतकारों को चेतावनी दी है कि उनके और शेखर के गानों का रीमिक्स न किया जाए. अगर किसी ने ऐसा किया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.

जी हां, रीमिक्स बॉलीवुड में नई खोज हैं. कुछ दिनों से लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में एक न एक लोकप्रिय गीत को रीमेक किया जा रहा है और इस तरफ फिल्म निर्माताओं और संगीतकारों का भी रुझान बढ़ रहा है.

लेकिन संगीतकार विशाल ददलानी इससे बेहद नाराज नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने उन संगीतकारों पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है जो शेखर रवजियानी और उनके गीतों को रीमिक्स करने की हिम्मत करते हैं.

2004 में आईं फिल्म 'मुसाफिर' के विशाल और शेखर के लोकप्रिय गीत 'साकी' को हाल ही में 'बाटला हाउस' में रीमेक किया गया, हालांकि संगीतकार इस रीमिक्स बिजनेस से बहुत खुश नहीं हैं.

अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए विशाल ददलानी ने संगीतकारों को एक चेतावनी जारी की है कि उनके गीतों के रीमिक्स को हल्के में नहीं लिया जाएगा, और अगर रीमिक्स किया जाता है तो वह अदालत में जाने से संकोच नहीं करेंगे.

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "विशाल और शेखर के गानों को बिना हमारी अनुमति, श्रेय, पारिश्रमिक के रीमिक्स न किया जाए. मैं कानूनी तौर पर इसपर एक्शन लूंगा. खासतौर पर अगर संगीतकार ने ऐसा किया तो. यह बहुत, बहुत व्यक्तिगत है, भले ही आप एक दोस्त हो. "

बता दें कि इससे पहले, ऑरिजिनल 'साकी साकी' गीत का हिस्सा रहीं कोएना मित्रा ने भी गीत के रीमिक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

हाल ही में, डॉ ज़ीउस ने उनके गीत, 'डोन्ट बी शाय' की नकल करने के लिए आगामी फिल्म 'बाला' के निर्माताओं को खरी खोटी सुनाई थी.

हालांकि बादशाह ने जल्द ही ट्विटर पर माफी मांगी थी, जिसमें कहा गया कि उन्हें सचिन जिगर से यह गीत मिला है. वो भी यह सुनिश्चित करने के बाद कि उनके पास सभी आवश्यक अधिकार हैं.

अब विशाल ददलानी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जताया है कि वह अपने गाने को बिना उनकी अनुमति के दोबारा बनाए जाने के फेवर में नहीं हैं.

मालूम हो कि इससे पहले भी साल 2017 में विशाल ने रीमिक्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पुराने गीतों को फिर से तैयार करना दिल तोड़ने वाला होता है और इसे रोके जाने की जरूरत है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.