मुंबई : बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल और थाईलैंड के मार्शल आर्ट सुपरस्टार टोनी जा ने एक वीडियो चैट पर इस विषय पर चर्चा की कि हनुमान, गणेश और मार्शल आर्ट आपस में एक-दूसरे से किस तरह से जुड़े हैं.
अभिनेता के 'एक्स-रेड बाय विद्युत' के पहले एपिसोड में इन दोनों हस्तियों ने आपस में बात की. यह एक ऐसा फोरम है जहां हमें दिग्गजों को सही से जानने का मौका मिलता है.
टोनी ने बताया कि थाई बॉक्सिंग कल्चर यानि Muay Thai भगवान गणेश और हनुमान से प्रेरित हैं.
उन्होंने आगे कहा, "थाई लोग भगवान गणेश को मानते हैं और उनका सम्मान करते हैं. काम पर जाने से पहले यहां के लोग उन्हें सम्मान अर्पित करते हैं. भगवान गणेश के लिए वे एक बड़े उत्सव का भी आयोजन करते हैं, तो मुअय थाई भगवान गणेश जैसे ही है. यह हनुमान जैसे भी हैं. आप रामायण से नृत्य के बारे में जानते हैं? रामायण थाई संस्कृति का हिस्सा है इसलिए संस्कृति काफी मिलती-जुलती है."
पढ़ें : कीचड़ में लिपटे नजर आए सलमान खान, बोले- 'सभी किसानों का सम्मान करें'
विद्युत ने इस पर कहा कि यह जानकर अच्छा लगता है कि लोग इस बात को महसूस करते हैं कि भारतीय संस्कृति का उनकी अपनी संस्कृति के साथ काफी जुड़ाव है.
(इनपुट-आईएएनएस)