ETV Bharat / sitara

विद्या बालन अभिनीत 'शेरनी' 18 जून को इस OTT पर होगी रिलीज - Abundantia Entertainment

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शेरनी' (Shreni) 18 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platform) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. ये फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) विजेता फिल्म निर्माता (Film Director) अमित वी. मसुरकर द्वारा निर्देशित है.

विद्या बालन अभिनीत 'शेरनी'
विद्या बालन अभिनीत 'शेरनी'
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:16 PM IST

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शेरनी' (Shreni) 18 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platform) ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

फिल्म 'न्यूटन' (Newton) से प्रसिद्धि पाने वाले अमित वी. मसुरकर (Amit V. Masurkar) द्वारा निर्देशित, इस आगामी फिल्म का निर्माण टी-सीरीज (T-Series) और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) ने किया है.

मानव-पशु संघर्ष पर बनी है फिल्म

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'शेरनी' में बालन, विद्या नाम की एक ईमानदार वन अधिकारी के रूप में दिखाई देंगी, जो पितृ सत्तात्मक समाज (Patriarchal Society) द्वारा निर्धारित सामाजिक बाधाओं और अपने विभाग के भीतर के ढुलमुल रवैये को दूरकर मानव-पशु संघर्ष को हल करने की कोशिश कर रही है.

मसुरकर ने फिल्म को जटिल स्तर की कहानी के रूप में वर्णित किया, जिसमें मानव जाति और जानवरों के बीच संघर्ष के जटिल मुद्दों को सामने लाया गया है.

पढ़ेंः कंगना रनौत ने युवाओं से की अपील, घर में रहने वाले बुजुर्गों का करें सम्मान

मसुरकर ने अनुभव किया शेयर

राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) विजेता फिल्म निर्माता (Film Director) मसुरकर ने एक बयान में कहा कि विद्या बालन एक मध्यम-स्तरीय वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो बाधाओं और दबावों के बावजूद, पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी टीम और स्थानीय सहयोगियों के साथ काम करती है. मेरे लिए उनके, अद्भुत कलाकारों और प्रतिभाशाली दल के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 'शेरनी' को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने से इस कहानी को भारत और दुनिया भर में व्यापक और विविध दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.'

फिल्म में इनके अलावा शरद सक्सेना (Sarad Saxena), मुकुल चड्ढा (Mukul Chaddha), विजय राज (Vijay Raj), इला अरुण (Ila Arun), बृजेंद्र काला (Brijendra Kala) और नीरज कबी (Niraj Kabi) ने भी अभिनय किया है. 'शेरनी' का ट्रेलर आज जारी किया गया.

यह भी पढ़ेंः NCB ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में भूमिका के लिए ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बालन ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार बहु आयामी महिला का है. उन्होंने कहा कि फिल्म एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच के मुद्दों को, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व के विषयों को छूती है.

- भाषा

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शेरनी' (Shreni) 18 जून को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (Streaming Platform) ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

फिल्म 'न्यूटन' (Newton) से प्रसिद्धि पाने वाले अमित वी. मसुरकर (Amit V. Masurkar) द्वारा निर्देशित, इस आगामी फिल्म का निर्माण टी-सीरीज (T-Series) और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट (Abundantia Entertainment) ने किया है.

मानव-पशु संघर्ष पर बनी है फिल्म

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'शेरनी' में बालन, विद्या नाम की एक ईमानदार वन अधिकारी के रूप में दिखाई देंगी, जो पितृ सत्तात्मक समाज (Patriarchal Society) द्वारा निर्धारित सामाजिक बाधाओं और अपने विभाग के भीतर के ढुलमुल रवैये को दूरकर मानव-पशु संघर्ष को हल करने की कोशिश कर रही है.

मसुरकर ने फिल्म को जटिल स्तर की कहानी के रूप में वर्णित किया, जिसमें मानव जाति और जानवरों के बीच संघर्ष के जटिल मुद्दों को सामने लाया गया है.

पढ़ेंः कंगना रनौत ने युवाओं से की अपील, घर में रहने वाले बुजुर्गों का करें सम्मान

मसुरकर ने अनुभव किया शेयर

राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) विजेता फिल्म निर्माता (Film Director) मसुरकर ने एक बयान में कहा कि विद्या बालन एक मध्यम-स्तरीय वन अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो बाधाओं और दबावों के बावजूद, पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी टीम और स्थानीय सहयोगियों के साथ काम करती है. मेरे लिए उनके, अद्भुत कलाकारों और प्रतिभाशाली दल के साथ काम करना एक सुखद अनुभव रहा.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 'शेरनी' को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने से इस कहानी को भारत और दुनिया भर में व्यापक और विविध दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.'

फिल्म में इनके अलावा शरद सक्सेना (Sarad Saxena), मुकुल चड्ढा (Mukul Chaddha), विजय राज (Vijay Raj), इला अरुण (Ila Arun), बृजेंद्र काला (Brijendra Kala) और नीरज कबी (Niraj Kabi) ने भी अभिनय किया है. 'शेरनी' का ट्रेलर आज जारी किया गया.

यह भी पढ़ेंः NCB ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में भूमिका के लिए ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बालन ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार बहु आयामी महिला का है. उन्होंने कहा कि फिल्म एक संवेदनशील विषय से संबंधित है जो न केवल मानव-पशु के बीच के मुद्दों को, बल्कि मनुष्यों के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व के विषयों को छूती है.

- भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.