मुंबईः इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इंडिया की 'फर्स्ट फीमेल सुपरस्टार' श्रीदेवी जी की विरासत को याद करने के लिए उनको किताब समर्पित की जाए! स्वर्गीय श्रीदेवी जी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें अभिनेत्री विद्या बालन ने ट्रीब्यूट के तौर पर उनकी बुक का कवर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया.
जैसा कि विद्या ने अपने प्रोफाइल पर शेयर किया, अपकमिंग किताब 'श्रीदेवीः गर्ल वुमन सुपरस्टार' इंडियन सिनेमा की स्टार एक्टर को डेडिकेटेड है जिसे 'पेंगुइन बुक्स' पब्लिश कर रही है. साथ ही विद्या ने श्रीदेवी जी को उनके 56वें जन्मदिन पर ट्रीब्यूट भी पेश किया.
पढ़ें- जान्हवी ने श्रीदेवी की जयंती पर तिरुपति में मांगा आशीर्वाद
अभिनेत्री ने लिखा, "मैं आईकोनिक श्रीदेवी जी के 56वें जन्मदिन पर पेंगुइन बुक्स द्वारा उन पर आ रही किताब जिसका टाइटल 'श्रीदेवीः गर्ल वुमन सुपरस्टार' का कवर ऑफिशियली लॉन्च करते हुए काफी खुशी और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">