मुंबई : लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई थी. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री नए नियमों के साथ एक बार फिर पटरी पर आ रही है.
ऐसे में मनोरंजन जगत की हलचल तेज हो गयी है. सिनेमाघर खुल गये हैं और फिल्मों की रुकी हुई शूटिंग पूरी की जा रही है.
अब अभिनेत्री विद्या बालन ने भी अपनी अगली फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग दोबारा शुरू की है.
विद्या, 'शेरनी' की शूटिंग मध्य प्रदेश में कर रही हैं. सेट से कुछ तस्वीर सामने आ रही है, जिनमें विद्या मास्क लगाये हुए पूजा करती नज़र आ रही हैं. उनके चारों ओर जो भी क्रू मेंबर्स हैं, सब खुद को पूरी तरह ढके हुए हैं.
बता दें, 'शेरनी' की शूटिंग मार्च में लॉकडाउन की वजह से रोक दी गयी थी. इस फिल्म का निर्देशन अमित मासुरकर कर रहे हैं.
फिल्म की कहानी इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष पर आधारित है और विद्या वन्य अधिकारी के रोल में नजर आएंगी. शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में की जा रही है.
पिछली बार विद्या 'शकुंतला देवी' में नज़र आई थीं, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली विद्या की यह पहली फिल्म थी.