मुंबईः जब फिल्म फ्रेटर्निटी ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे चहेते सितारों के जाने का गम मना रही है, ऐसे में अभिनेता विक्की कौशल ने मंगलवार को सभी के लिए शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.
कौशल ने खुद की तस्वीर साझा की जिसमें वह मशहूर स्वर्ण मंदिर के आगे शीश झुकाए हुए पार्थना की मुद्रा में खड़े हैं.
अभिनेता ने अपने पोस्ट के साथ छोटी सी प्रार्थना लिखी जो सभी की जिंदगियों में खुशियां और शांति लाने के लिए है जिसमें स्वर्गीय लोग भी शामिल हैं.
उन्होंने लिखा, 'जो हैं... जो चले गए, सारेयाां नू सुख शांति बक्श्यो (जो जिंदा हैं, और जिनका निधन हो गया, मैं उन सभी के लिए सुख और शांति की प्रार्थना करता हूं).'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की ने यह पोस्ट रविवार को हुए सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद किया. 'काय पो छे!' अभिनेता अपने घर में लटके हुए पाए गए थे.
सुशांत के निधन की खबर सुनने के बाद विक्की ने लिखा था, 'उसे कभी भी ढंग से जानने का मौका नहीं मिला लेकिन ये फिर भी लगता है जैसे बहुत दर्दनाक हो. वह जिस दर्द से गुजर रहा था और जिस दर्द से उसके परिवार वाले और दोस्त अभी गुजर रहे हैं, उसके बारे में कल्पना भी नहीं कर सकता. भगवान उनको शक्ति दे. रेस्ट इन पीस सुशांत.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- अभिषेक कपूर-प्रज्ञा ने दी सुशांत को श्रद्धांजलि, चैरिटेबल प्रोग्राम किया शुरू
भारतीय सिनेमा अपने अनमोल सितारे तो खो ही रहा है, दुनियाभर में कोरोना वायरस ने लाखों लोगों को काल का ग्रास बना दिया है.
(इनपुट- एएनआई)