ETV Bharat / sitara

विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक फिल्म, जानें कब शुरू होगी शूटिंग - Vicky Kaushal and Sara ALi khan Romantic Comedy Film

बॉलीवुड में उभरते हुए अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. 'सरदार उधम' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब विक्की एक्ट्रेस सारा अली खान संग चर्चा में आ गए हैं. गौरतलब है कि विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

विक्की कौशल और सारा अली खान
विक्की कौशल और सारा अली खान
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:23 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में उभरते हुए अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. 'सरदार उधम' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब विक्की एक्ट्रेस सारा अली खान संग चर्चा में आ गए हैं. गौरतलब है कि विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने फैसला लिया है कि वह विक्की कौशल को लेकर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. लक्ष्मण उटेकर 'मिमी' से पहले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन संग फिल्म 'लुका-छिपी' बना चुके हैं. फिल्म निर्माता दिनेश विजन के साथ उनका यह तीसरा कॉन्ट्रेक्ट होगा.

विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म का नाम क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. लक्ष्मण उटेकर ने बताया है, 'विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए बेस्ट च्वाइॉस है. फिल्म मध्य प्रदेश के कुछ शहरों पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी भी मेरी पिछली फिल्मों की तरह एक छोटे शहर की प्रेम कहानी की तरह होगी. फिल्म में एक सामाजिक संदेश है.'

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा, 'मैं विक्की कौशल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, वह एक दमदार अभिनेता हैं, वह बहुत उम्दा और शानदार कलाकार हैं, मैं उनका फैन हूं, वहीं, सारा का टैलेंट भी गजब का है और मेरे हिसाब से वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं और वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी.'

उन्होंने आगे कहा कि पर्दे पर यह जोड़ी बड़ा कमाल कर सकती है. डायरेक्टर ने आगे बताया कि फिल्म के बाकी किरदारों को भी चुना जा रहा है. बता दें, फिल्म अगले महीने नवंबर में शुरू होने जा रही है. वहीं, फिल्म को अगले साल 2022 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढे़ं : ट्विंकल खन्ना से ट्रांसपैरेंट कुर्ते में मंदाकिनी जैसा सीन कराना चाहता था डायरेक्टर, मिला ये जवाब

हैदराबाद : बॉलीवुड में उभरते हुए अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. 'सरदार उधम' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब विक्की एक्ट्रेस सारा अली खान संग चर्चा में आ गए हैं. गौरतलब है कि विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने फैसला लिया है कि वह विक्की कौशल को लेकर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. लक्ष्मण उटेकर 'मिमी' से पहले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन संग फिल्म 'लुका-छिपी' बना चुके हैं. फिल्म निर्माता दिनेश विजन के साथ उनका यह तीसरा कॉन्ट्रेक्ट होगा.

विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म का नाम क्या होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है. लक्ष्मण उटेकर ने बताया है, 'विक्की कौशल और सारा अली खान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए बेस्ट च्वाइॉस है. फिल्म मध्य प्रदेश के कुछ शहरों पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी भी मेरी पिछली फिल्मों की तरह एक छोटे शहर की प्रेम कहानी की तरह होगी. फिल्म में एक सामाजिक संदेश है.'

लक्ष्मण उटेकर ने आगे कहा, 'मैं विक्की कौशल के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, वह एक दमदार अभिनेता हैं, वह बहुत उम्दा और शानदार कलाकार हैं, मैं उनका फैन हूं, वहीं, सारा का टैलेंट भी गजब का है और मेरे हिसाब से वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं और वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी.'

उन्होंने आगे कहा कि पर्दे पर यह जोड़ी बड़ा कमाल कर सकती है. डायरेक्टर ने आगे बताया कि फिल्म के बाकी किरदारों को भी चुना जा रहा है. बता दें, फिल्म अगले महीने नवंबर में शुरू होने जा रही है. वहीं, फिल्म को अगले साल 2022 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढे़ं : ट्विंकल खन्ना से ट्रांसपैरेंट कुर्ते में मंदाकिनी जैसा सीन कराना चाहता था डायरेक्टर, मिला ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.