मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज अंडरटेकर के रिटायरमेंट की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक भावुक नोट लिखा है.
वरुण इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, 'धन्यवाद टेकर. जहां तक मुझे याद है, तो मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रशंसक रहा हूं. यह शख्स मेरे सपने और डरावने सपनों का हिस्सा रहा है. बचपन में मैं उनसे डरा करता था, लेकिन बड़े होने पर उनके कौशल और एथलेटिज्म की सराहना करने लगा. यादों के लिए आपको शुक्रिया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तीन दशक लंबे अपने करियर के बाद अंडरटेकर ने अपने डॉक्यूसीरीज 'अंडरटेकर : द लास्ट राइड' के आखिरी एपिसोड के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की.
अभिनेता पहले भी सोशल मीडिया के जरिए अंडरटेकर समेत कितने ही फाइटर्स के लिए अपना प्यार जता चुके हैं.
पढ़ें- अनुष्का ने किया खुलासा, वास्तविक और नए टैलेंट के साथ काम करना चाहती थीं अभिनेत्री
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अभिनेता सारा अली खान के साथ अपने पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा 'कुली नं.1' की रीमेक में नजर आने वाले हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)