ETV Bharat / sitara

वरूण धवन स्टेज पर बेहोश ! - sharadhha kapoor

बॉलीवुड के पावरपैक पर्फोर्मर वरुण धवन अपनी अपकमिंग डांस-ड्रामा फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D के लिए लगातार शूटिंग कर रहे थे कि अचानक स्टेज पर ही बेहोश हो गए. पढ़िए पूरी स्टोरी...

varun
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 2:33 PM IST

मुंबईः डांस जोनर पर बन रही अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के स्टेज पर शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन स्टेज पर ही गिर पड़े.

पिछले कई दिनों से बुखार और जुकाम से जंग लड़ रहे एनर्जेटिक एक्टर वरूण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे. 18 घंटे की शूटिंग के बाद एक्टर स्टेज पर ही गिर गए.

पढ़ें- क्या वरूण नाचेंगे 'साकी साकी' पर?



फिल्म कलंक के बाद से ही वरूण अपनी नेक्सट डांस-ड्रामा रीलिज स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारी में है. वरुण के साथ को-स्टार श्रद्धा कपूर भी अपने इंटेसिव डांस प्रैक्टिस सेशन्स में खूब पसीना बहा रही हैं. लेकिन अचानक ही फिल्म के लिए एक डांस नंबर की शूटिंग के दौरान एक्टर का बेहोश होना उनके फैंस और फिल्म क्रू के लिए भी शॉकिंग था.

एक सोर्स ने मीडिया को बताया, वरूण काफी समय से ठंड और बुखार से लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें अहसास था कि उन्हें अपना हिस्सा 26 जुलाई से पूरा करना है इसलिए लगातार 28 घंटे की शूटिंग की. मंगल को वरूण एक बहुत ही हार्ड और थका देने वाला डांस सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इंटेंस तैयारी करते हुए, वो आइटम नंबर की शूटिंग कर रहे थे तब उनको चक्कर आया और वो बेहोश हो गए.


सोर्स ने जोड़ते हुए कहा, तभी रेमो सर ने फटाफट डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने वरूण का चेकअप कर बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लॉ हो गया है और उन्हें आराम करना चाहिए. तभी रेमो सर ने शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरूण ने पहले भी एक दिन की छुट्टी ली थी और 25 जुलाई को सेट पर वापस आए थे. बता दें, एक्टर ने दोपहर से अगली सुबह तक काम करते हुए डबल शिफ्ट की थी.

मुंबईः डांस जोनर पर बन रही अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के स्टेज पर शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन स्टेज पर ही गिर पड़े.

पिछले कई दिनों से बुखार और जुकाम से जंग लड़ रहे एनर्जेटिक एक्टर वरूण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे. 18 घंटे की शूटिंग के बाद एक्टर स्टेज पर ही गिर गए.

पढ़ें- क्या वरूण नाचेंगे 'साकी साकी' पर?



फिल्म कलंक के बाद से ही वरूण अपनी नेक्सट डांस-ड्रामा रीलिज स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारी में है. वरुण के साथ को-स्टार श्रद्धा कपूर भी अपने इंटेसिव डांस प्रैक्टिस सेशन्स में खूब पसीना बहा रही हैं. लेकिन अचानक ही फिल्म के लिए एक डांस नंबर की शूटिंग के दौरान एक्टर का बेहोश होना उनके फैंस और फिल्म क्रू के लिए भी शॉकिंग था.

एक सोर्स ने मीडिया को बताया, वरूण काफी समय से ठंड और बुखार से लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें अहसास था कि उन्हें अपना हिस्सा 26 जुलाई से पूरा करना है इसलिए लगातार 28 घंटे की शूटिंग की. मंगल को वरूण एक बहुत ही हार्ड और थका देने वाला डांस सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इंटेंस तैयारी करते हुए, वो आइटम नंबर की शूटिंग कर रहे थे तब उनको चक्कर आया और वो बेहोश हो गए.


सोर्स ने जोड़ते हुए कहा, तभी रेमो सर ने फटाफट डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने वरूण का चेकअप कर बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लॉ हो गया है और उन्हें आराम करना चाहिए. तभी रेमो सर ने शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरूण ने पहले भी एक दिन की छुट्टी ली थी और 25 जुलाई को सेट पर वापस आए थे. बता दें, एक्टर ने दोपहर से अगली सुबह तक काम करते हुए डबल शिफ्ट की थी.

Intro:Body:

वरूण धवन स्टेज पर बेहोश !

मुंबईः डांस जोनर पर बन रही अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के स्टेज पर शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर वरूण धवन स्टेज पर ही गिर पड़े.

पिछले कई दिनों से बुखार और जुकाम से जंग लड़ रहे एनर्जेटिक एक्टर वरूण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे. 18 घंटे की शूटिंग के बाद एक्टर स्टेज पर ही गिर गए.

फिल्म कलंक के बाद से ही वरूण अपनी नेक्सट डांस-ड्रामा रीलिज स्ट्रीट डांसर 3डी की तैयारी में है. वरुण के साथ को-स्टार श्रद्धा कपूर भी अपने इंटेसिव डांस प्रैक्टिस सेशन्स में खूब पसीना बहा रही हैं. लेकिन अचानक ही फिल्म के लिए एक डांस नंबर की शूटिंग के दौरान एक्टर का बेहोश होना उनके फैंस और फिल्म क्रू के लिए भी शॉकिंग था.

एक सोर्स ने मीडिया को बताया, वरूण काफी समय से ठंड और बुखार से लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें अहसास था कि उन्हें अपना हिस्सा 26 जुलाई से पूरा करना है इसलिए लगातार 28 घंटे की शूटिंग की. मंगल को वरूण एक बहुत ही हार्ड और थका देने वाला डांस सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इंटेंस तैयारी करते हुए, वो आइटम नंबर की शूटिंग कर रहे थे तब उनको चक्कर आया और वो बेहोश हो गए.

सोर्स ने जोड़ते हुए कहा, तभी रेमो सर ने फटाफट डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने वरूण का चेकअप कर बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लॉ हो गया है और उन्हें आराम करना चाहिए. तभी रेमो सर ने शूटिंग दो दिनों के लिए रोक दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरूण ने पहले भी एक दिन की छुट्टी ली थी और 25 जुलाई को सेट पर वापस आए थे. बता दें, एक्टर ने दोपहर से अगली सुबह तक काम करते हुए डबल शिफ्ट की थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.