मुंबई: उभरते अभिनेता वर्धन पुरी ने 22 जून को अपने स्वर्गीय दादा अभिनेता अमरीश पुरी के जन्मदिन पर उनकी कुछ यादों को साझा किया है.
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को हुआ था और उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार परफॉर्मेंस दिए, जिनमें 'निशांत', 'मंथन' और 'भूमिका' जैसी कला फिल्में शामिल हैं, तो साथ ही 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करण अर्जुन' और 'नायक : द रियल हीरो' जैसी कमर्शियल हिट भी हैं.
उन्हें 'मिस्टर इंडिया' में उनकी मोगेम्बो की भूमिका के लिए याद किया जाता है. उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग की 'इंडियन जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम' में मोला राम की भूमिका निभाते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाम बनाया, जो बॉलीवुड सितारों के हॉलीवुड में एंट्री करने के लिए फैशनेबल होने से बहुत पहले की बात थी.
जाहिर है, अपने पोते वर्धन के लिए वह एक कुशल अभिनेता से कहीं अधिक थे.
वर्धन ने आईएएनएस को बताया, 'हम कुछ भी होने से पहले सबसे अच्छे दोस्त थे. जब वह आसपास होते थे, तो मुझे किसी और की जरूरत नहीं होती थी. हम साथ में क्लासिक सिनेमा, डिस्कवरी चैनल और कार्टून देखते थे. वह वास्तव में एक सौम्य और बहुत प्यारे व्यक्ति थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने अपनी तकनीक विकसित की थी और इसने उनके लिए बहुत शानदार काम किया. यही वजह है कि वह अब तक के सबसे बहुमुखी अभिनेता हैं.'
वर्धन 1997 की फिल्म 'विरासत' के बड़े राजा ठाकुर को अमरीश पुरी का बेस्ट कैरेक्टर मानते हैं. वह कहते हैं, '(यह) इतना विश्वसनीय, इतना वास्तविक, भावनात्मक रूप से इतना सही है कि हर बार जब भी मैं फिल्म देखता हूं, तो मैं रो देता हूं.'
पढ़ें- फादर्स डे पर भावुक हुए सुपरस्टार्स, खास तस्वीरों संग सेलिब्रेट किया दिन
बता दें कि अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)