मुंबई: अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट साझा कर बताया है कि उनका बॉयफ्रेंड 'फरवरी 30' के जैसा है.
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक पिंक स्वेटशर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, "मेरा बॉयफ्रेंड फरवरी 30 के जैसा है. उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है."
इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, "'वर्जिन भानुप्रिया' को 16 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा. ट्रेलर को आपके दिए प्यार की वजह से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. सभी को प्यार."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'वर्जिन भानुप्रिया' में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला जैसे कलाकार भी हैं.
Read More: उदित नारायण के फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे, लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
अजय लोहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हनवंत खत्री व ललित कीरी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.
इनपुट-आईएएनएस