मुंबई : कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज हो गया है.
इस गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस वीडियो सॉन्ग में उर्वशी रौतेला का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. उनका यह गाना शुक्रवार शाम को रिलीज हुआ था. उर्वशी ने भी इस गाने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. फैन्स कमेंट के जरिए उर्वशी रौतेला के इस सॉन्ग और डांस की तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने में संगीत रामजी गुलाटी ने दिया है. गाने को ज्योतिका टंगरी ने गाया है जबकि कुमार अरेंजर ने इसके बोल लिखे हैं. उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ अपने म्यूजिक वीडियो से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उर्वशी उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 25 मीलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ था. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. इससे पहले उर्वशी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई.