ETV Bharat / sitara

'दबंग 3' को लेकर ट्विटर पर भिड़े अक्की और भाईजान के फैन्स - गुड न्यूज

सुपरस्टार सलमान खान की हिट 'दबंग' फिल्म सीरीज का तीसरा पार्ट 'दबंग 3' इसी हफ्ते रिलीज हुई है और उसके बाद फिल्म के कई सीक्वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर अभिनेता को ट्रोल किया गया और बात इतनी बढ़ गई कि भाईजान और सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस के बीच ट्विटर बैटल छिड़ गई और दोनों सुपरस्टार ट्रेंड करने लगे.

twitter battel over dabangg 3 between akki and salman khan fans
twitter battel over dabangg 3 between akki and salman khan fans
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 2:36 PM IST

मुंबईः ट्विटर पर हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को लेकर उनके और अक्षय कुमार के फैंस के बीच अजीब सी जंग छिड़ गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों सुपरस्टार्स ट्रेंड करने लगे.

शुक्रवार और शनिवार को फैंस अपने भाईजान को एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर चुलबुल पांडे के अवतार में देखने थिएटर्स में पहुंचे और उसके बाद #सलमानहेट्सहिंदू सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ. जल्द ही, भाईजान के फैंस भी इस सोशल मीडिया वॉर में कूद गए और फिर जवाब में #सलमानमोस्टसेकुलरइंडियन सामने आया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान को इस ट्विटर बैटल में बहुत प्यार और नफरत दोनों मिल रही थी कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. अक्षय को उनकी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर में भगवान राम का अपमान करने के लिए आड़े हाथों लिया और फिर #अक्षयअब्यूजलॉर्डराम भी ट्रेंड करने लगा.

पढ़ें- 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़

हालांकि इन हैश्टैग्स के ट्रेंड करने का कोई तर्क नहीं है लेकिन हाल ही में 'दबंग 3' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के घाट सीक्वेंस को लेकर भी मेकर्स को भारी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.

इस ट्विटर बैटल के कुछ योद्धाओं ने इसे देश में चल रहे नागरकिता संशोधन एक्ट(सीएए) के मुद्दे से जोड़ दिया तो कुछ यूजर्स ने अक्षय से इसमें हस्तक्षेप करने को कहा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अक्कियन्स कहां गए?'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दूसरे ने लिखा, 'अबे ट्वीट भी करो सिर्फ रट नहीं'एक फैन ने सलमान का बचाव करते हुए लिखा, 'हर साल सलमान सभी हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन त्योहार मनाते हैं. वह सभी धर्मों में यकीन रखते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उनके लिए देश पहले आता है.'

पढ़ें- Public Review: चुलबुल पांडे ने फिर जीता फैंस का दिल, दर्शकों को पसंद आई 'दबंग 3'

वहीं एक यूजर ने अक्षय के लिए लिखा, 'प्रिय #अक्षय कुमार तुम कैनेडियन नागरिक हो इससे हमें कोई दिकक्त नहीं. लेकिन तुमने भारत के धर्म और इंडिया के हिंदू भगवानों को गाली देने की हिम्मत कैसे की. हम भारतीय यह नहीं सहेंगे.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान खान की 'दबंग 3' ने अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और 24.5 करोड़ की कमाई की थी.वहीं अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' जिसमें करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं, वह क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः ट्विटर पर हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को लेकर उनके और अक्षय कुमार के फैंस के बीच अजीब सी जंग छिड़ गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों सुपरस्टार्स ट्रेंड करने लगे.

शुक्रवार और शनिवार को फैंस अपने भाईजान को एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर चुलबुल पांडे के अवतार में देखने थिएटर्स में पहुंचे और उसके बाद #सलमानहेट्सहिंदू सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ. जल्द ही, भाईजान के फैंस भी इस सोशल मीडिया वॉर में कूद गए और फिर जवाब में #सलमानमोस्टसेकुलरइंडियन सामने आया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान को इस ट्विटर बैटल में बहुत प्यार और नफरत दोनों मिल रही थी कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. अक्षय को उनकी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर में भगवान राम का अपमान करने के लिए आड़े हाथों लिया और फिर #अक्षयअब्यूजलॉर्डराम भी ट्रेंड करने लगा.

पढ़ें- 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़

हालांकि इन हैश्टैग्स के ट्रेंड करने का कोई तर्क नहीं है लेकिन हाल ही में 'दबंग 3' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के घाट सीक्वेंस को लेकर भी मेकर्स को भारी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.

इस ट्विटर बैटल के कुछ योद्धाओं ने इसे देश में चल रहे नागरकिता संशोधन एक्ट(सीएए) के मुद्दे से जोड़ दिया तो कुछ यूजर्स ने अक्षय से इसमें हस्तक्षेप करने को कहा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अक्कियन्स कहां गए?'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दूसरे ने लिखा, 'अबे ट्वीट भी करो सिर्फ रट नहीं'एक फैन ने सलमान का बचाव करते हुए लिखा, 'हर साल सलमान सभी हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन त्योहार मनाते हैं. वह सभी धर्मों में यकीन रखते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उनके लिए देश पहले आता है.'

पढ़ें- Public Review: चुलबुल पांडे ने फिर जीता फैंस का दिल, दर्शकों को पसंद आई 'दबंग 3'

वहीं एक यूजर ने अक्षय के लिए लिखा, 'प्रिय #अक्षय कुमार तुम कैनेडियन नागरिक हो इससे हमें कोई दिकक्त नहीं. लेकिन तुमने भारत के धर्म और इंडिया के हिंदू भगवानों को गाली देने की हिम्मत कैसे की. हम भारतीय यह नहीं सहेंगे.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान खान की 'दबंग 3' ने अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और 24.5 करोड़ की कमाई की थी.वहीं अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' जिसमें करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं, वह क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

'दबंग 3' को लेकर ट्विटर पर भिड़े अक्की और भाईजान के फैन्स

मुंबईः ट्विटर पर हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को लेकर उनके और अक्षय कुमार के फैंस के बीच अजीब सी जंग छिड़ गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों सुपरस्टार्स ट्रेंड करने लगे.

शुक्रवार और शनिवार को फैंस अपने भाईजान को एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर चुलबुल पांडे के अवतार में देखने थिएटर्स में पहुंचे और उसके बाद #सलमानहेट्सहिंदू सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ. जल्द ही, भाईजान के फैंस भी इस सोशल मीडिया वॉर में कूद गए और फिर जवाब में #सलमानमोस्टसेकुलरइंडियन सामने आया.

सलमान को इस ट्विटर बैटल में बहुत प्यार और नफरत दोनों मिल रही थी कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. अक्षय को उनकी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर में भगवान राम का अपमान करने के लिए आड़े हाथों लिया और फिर #अक्षयअब्यूजलॉर्डराम भी ट्रेंड करने लगा.

हालांकि इन हैश्टैग्स के ट्रेंड करने का कोई तर्क नहीं है लेकिन हाल ही में 'दबंग 3' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के घाट सीक्वेंस को लेकर भी मेकर्स को भारी कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था.

इस ट्विटर बैटल के कुछ योद्धाओं ने इसे देश में चल रहे नागरकिता संशोधन एक्ट(सीएए) के मुद्दे से जोड़ दिया तो कुछ यूजर्स ने अक्षय से इसमें हस्तक्षेप करने को कहा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अक्कियन्स कहां गए?'

दूसरे ने लिखा, 'अबे ट्वीट भी करो सिर्फ रट नहीं'

एक फैन ने सलमान का बचाव करते हुए लिखा, 'हर साल सलमान सभी हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन त्योहार मनाते हैं. वह सभी धर्मों में यकीन रखते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उनके लिए देश पहले आता है.'

वहीं एक यूजर ने अक्षय के लिए लिखा, 'प्रिय #अक्षय कुमार तुम कैनेडियन नागरिक हो इससे हमें कोई दिकक्त नहीं. लेकिन तुमने भारत के धर्म और इंडिया के हिंदू भगवानों को गाली देने की हिम्मत कैसे की. हम भारतीय यह नहीं सहेंगे.'

सलमान खान की 'दबंग 3' ने अपने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और 24.5 करोड़ की कमाई की थी.

वहीं अक्षय की फिल्म 'गुड न्यूज' जिसमें करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं, वह क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Dec 22, 2019, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.