मुंबई : अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद अपने परिवार और बहन रिंकी खन्ना के साथ छुट्टियां मनाने गई हैं. ट्विंकल के पति और अभिनेता अक्षय कुमार भी परिवार के साथ एक अज्ञात स्थान पर आनंद ले रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों को इसकी झलक दी है.
ट्विंकल ने रविवार को इंस्टाग्राम फोटो शेयर किया जिसमें वह अपनी बहन रिंकी के साथ दिख रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इस छुट्टी का सबसे अच्छा हिस्सा मेरी बहन से डेढ़ साल बाद मिलना है. चार दशकों में हम सबसे लंबे समय तक दूर रहे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : ट्विंकल खन्ना ने स्कॉटलैंड में देखी मां डिंपल स्टारर 'टेनेट'
इस महीने की शुरुआत में अक्षय ने अपने छुट्टियों की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिन्होंने महामारी के दौरान छुट्टी का आनंद लेने के लिए खुद को भाग्यशाली बताया था.
पढ़ें : वीरान सड़कों पर अक्षय के साथ अस्पताल से लौटीं ट्विंकल, जानें क्यों?
ट्विंकल के साथ खुद की एक तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी प्लेस - हैप्पी फेस. हम महामारी के बीच में इस सफर के लिए आभारी हैं.' '
(इनपुट - आईएएनएस)