ETV Bharat / sitara

Tweet Today: '#मूवआउटमलिक' के लिए सोना ने कहा थैंक्स, ऋषि ने जन्मदिन पर प्रेमनाथ को किया याद - ऋषि कपूर प्रेमनाथ जन्मदिन

अनु मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया. ऋषि कपूर ने एक्टर प्रेमनाथ को उनके जन्मदिन पर याद किया.

sona mohapatra about anu malik
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:47 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई. चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फेमस सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन के जज की कुर्सी को छोड़ दिया है. कंपोजर ने ऐसा हाल ही में लगे 'सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस' का मामला तूल पकड़ने के बाद किया है.

सिंगर सोना मोहपात्रा ने मीटू के तहत अनु मलिक पर सेक्सुअल मिस्कंडक्ट करने का आरोप लगाया था. सोना के अलावा नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने भी मोहपात्रा की आवाज में अपनी आवाज मिलाते हुए मलिक के खिलाफ कथित तौर पर हैरेस्मेंट के आरोप लगाए.

अब मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया.

सोना ने लिखा, 'हमारे अभियान #MoveOutMalik का समर्थन करने वाले भारत की सभी महिलाओं और पुरुषों और मीडिया को धन्यवाद. राष्ट्रीय टीवी पर नजर आ रहे अनु मलिक जैसे एक अपराधी ने हमारे जीवन में बहुत से आघात, दर्द और तनाव को जन्म दिया. मैं काफी वक्त से बीमार हूं और आज रात मुझे अच्छी नींद आने की उम्मीद है.'

  • Thank you to all the women & men & the media of India who supported our campaign #MoveOutMalik . A repeat offender like Anu Malik on national tv triggered a lot of trauma, pain & stress in many of our lives. I have been ill for a while & I hope to sleep well tonight. 🙏🏾

    — ShutUpSona (@sonamohapatra) November 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ऋषि कपूर ने एक्टर प्रेमनाथ को उनके जन्मदिन पर याद किया.ऋषि ने प्रेमनाथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक! मेरे मामा, महान अभिनेता, स्वर्गीय प्रेम नाथ. मुझे तीन फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्या मिला था. उनमें से दो प्रतिष्ठित हैं- "बॉबी" और "कर्ज़."
  • Happy Birthday! My maternal uncle,the great actor, late Prem Nath. I was Privileged to having worked with in three films. Two of them are iconic-“Bobby”and “Karz” pic.twitter.com/HOrF6v2kUq

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इटैलियन अमेरिकन कैब ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. जिसमें वह ड्राइवर से अपने देश भारत के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
इमरान हाशमी का फिल्म द बॉडी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने ट्विटर के जरिए दी.सिंगर अरमान मलिक ने एकता कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपने नए गाने के बारे में जानकारी दी.

मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई. चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फेमस सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन के जज की कुर्सी को छोड़ दिया है. कंपोजर ने ऐसा हाल ही में लगे 'सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस' का मामला तूल पकड़ने के बाद किया है.

सिंगर सोना मोहपात्रा ने मीटू के तहत अनु मलिक पर सेक्सुअल मिस्कंडक्ट करने का आरोप लगाया था. सोना के अलावा नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने भी मोहपात्रा की आवाज में अपनी आवाज मिलाते हुए मलिक के खिलाफ कथित तौर पर हैरेस्मेंट के आरोप लगाए.

अब मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया.

सोना ने लिखा, 'हमारे अभियान #MoveOutMalik का समर्थन करने वाले भारत की सभी महिलाओं और पुरुषों और मीडिया को धन्यवाद. राष्ट्रीय टीवी पर नजर आ रहे अनु मलिक जैसे एक अपराधी ने हमारे जीवन में बहुत से आघात, दर्द और तनाव को जन्म दिया. मैं काफी वक्त से बीमार हूं और आज रात मुझे अच्छी नींद आने की उम्मीद है.'

  • Thank you to all the women & men & the media of India who supported our campaign #MoveOutMalik . A repeat offender like Anu Malik on national tv triggered a lot of trauma, pain & stress in many of our lives. I have been ill for a while & I hope to sleep well tonight. 🙏🏾

    — ShutUpSona (@sonamohapatra) November 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ऋषि कपूर ने एक्टर प्रेमनाथ को उनके जन्मदिन पर याद किया.ऋषि ने प्रेमनाथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक! मेरे मामा, महान अभिनेता, स्वर्गीय प्रेम नाथ. मुझे तीन फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्या मिला था. उनमें से दो प्रतिष्ठित हैं- "बॉबी" और "कर्ज़."
  • Happy Birthday! My maternal uncle,the great actor, late Prem Nath. I was Privileged to having worked with in three films. Two of them are iconic-“Bobby”and “Karz” pic.twitter.com/HOrF6v2kUq

    — Rishi Kapoor (@chintskap) November 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इटैलियन अमेरिकन कैब ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. जिसमें वह ड्राइवर से अपने देश भारत के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
इमरान हाशमी का फिल्म द बॉडी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने ट्विटर के जरिए दी.सिंगर अरमान मलिक ने एकता कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपने नए गाने के बारे में जानकारी दी.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई. चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...

म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फेमस सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन के जज की कुर्सी को छोड़ दिया है. कंपोजर ने ऐसा हाल ही में लगे 'सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस' का मामला तूल पकड़ने के बाद किया है.

सिंगर सोना मोहपात्रा ने मीटू के तहत अनु मलिक पर सेक्सुअल मिस्कंडक्ट करने का आरोप लगाया था. सोना के अलावा नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने भी मोहपात्रा की आवाज में अपनी आवाज मिलाते हुए मलिक के खिलाफ कथित तौर पर हैरेस्मेंट के आरोप लगाए.

अब मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया.

सोना ने लिखा, 'हमारे अभियान #MoveOutMalik का समर्थन करने वाले भारत की सभी महिलाओं और पुरुषों और मीडिया को धन्यवाद. राष्ट्रीय टीवी पर नजर आ रहे अनु मलिक जैसे एक अपराधी ने हमारे जीवन में बहुत से आघात, दर्द और तनाव को जन्म दिया. मैं काफी वक्त से बीमार हूं और आज रात मुझे अच्छी नींद आने की उम्मीद है.'

ऋषि कपूर ने एक्टर प्रेमनाथ को उनके जन्मदिन पर याद किया.

ऋषि ने प्रेमनाथ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक! मेरे मामा, महान अभिनेता, स्वर्गीय प्रेम नाथ. मुझे तीन फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्या मिला था. उनमें से दो प्रतिष्ठित हैं- "बॉबी" और "कर्ज़."

एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इटैलियन अमेरिकन कैब ड्राइवर का वीडियो शेयर किया. जिसमें वह ड्राइवर से अपने देश भारत के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.

इमरान हाशमी का फिल्म द बॉडी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. जिसकी जानकारी एक्टर ने ट्विटर के जरिए दी.

सिंगर अरमान मलिक ने एकता कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपने नए गाने के बारे में जानकारी दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.