ETV Bharat / sitara

Tweet Today: करण जौहर ने शेयर किया 'गुड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रितेश ने थ्रोबैक तस्वीर साझा कर राजेश खन्ना को किया याद - Tweet Today: Karan Johar shared the box office collection of Good News

करण जौहर ने 'गुड न्यूज' फिल्म का एक पोस्टर शेयर अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताया. अनिल कपूर अपनी फैमिली के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर 2020 का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. रितेश देशमुख ने राजेश खन्ना की जयंती पर उन्हें याद किया.

Tweet Today: Karan Johar shared the box office collection of Good News, Ritesh remembered Rajesh Khanna by sharing a throwback picture
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:45 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'गुड न्यूज' फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर फिल्म के पहले दिन की और दूसरे दिन की कमाई और अब तक का कुल कलेक्शन लिखा हुआ नजर आ रहा है. पोस्टर के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, 'बत्रा ने गुड वाइब्स फैलाना जारी रखा है.'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचारों को भी शेयर करते रहते हैं. आज भी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'मेरे देश के कुछ 'खास' ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है. 'उम्र भर बस यूंही गलतियां करते रहे, धूल चेहरे पर लगी थी और हम आइना साफ करते रहे.'

  • मेरे देश के कुछ ‘ख़ास’ ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है!!👇

    “उम्र भर बस यूँही ग़लतियाँ करते रहे,
    धूल चेहरे पर लगी थी,
    और हम आइना साफ़ करते रहे।” !!:)

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फैमिली के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जैसा कि हम 2020 का स्वागत करने वाले हैं, मैं आपके प्यार और मेरे परिवार के लिए समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं...मिसिंग यू हर्षवर्धन कपूर...मैं आपका नए साल में मनोरंजन करने के लिए और अधिक कारण लाने का इंतजार नहीं कर सकता...नववर्ष की शुभकामना... हैप्पी 2020.'

पूर्व सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'कठिन परिश्रम, 'सपना सच हो' भाग्य / एक्स-फैक्टर और वह भी बिना किसी सहारे के. उन्होंने हमें अपने काम के साथ एक बड़ी विरासत और उनके अमर गीतों को लंबे समय तक संजोने के लिए छोड़ दिया है. लॉन्ग लिव राजेश खन्ना.'

  • Paying floral tributes & respects, with fond remembrances, to our very dear friend, pride of the film industry, youth icon, favourite of the masses, legend #RajeshKhanna on his birth anniversary. He was the most romantic, heart-throb & the ‘First Superstar ‘ in the true sense pic.twitter.com/SM5gUQ4Gax

    — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने एक मोनोक्रोमैटिक थ्रोबैक तस्वीर साझा की. जो कि 90 के दशक का लगता है, जिसमें ट्विंकल को अपने पिता की गोद में बैठे एक बच्चे के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें वह पिता के साथ अखबार पढ़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर...यह एक शानदार दिन है. बहुत सारा प्यार ... साथ ही आज भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार श्री राजेश खन्ना जी को याद करते हुए उनकी जयंती पर...जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं.'

  • Happy Birthday dear @mrsfunnybones - have a stupendous day. Much love ... Also..today remembering the first super star of Indian Cinema.. Shri #RajeshKhanna ji - on his birth anniversary- ‘ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं’ pic.twitter.com/sVc81ojSep

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'गुड न्यूज' फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर फिल्म के पहले दिन की और दूसरे दिन की कमाई और अब तक का कुल कलेक्शन लिखा हुआ नजर आ रहा है. पोस्टर के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, 'बत्रा ने गुड वाइब्स फैलाना जारी रखा है.'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचारों को भी शेयर करते रहते हैं. आज भी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'मेरे देश के कुछ 'खास' ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है. 'उम्र भर बस यूंही गलतियां करते रहे, धूल चेहरे पर लगी थी और हम आइना साफ करते रहे.'

  • मेरे देश के कुछ ‘ख़ास’ ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है!!👇

    “उम्र भर बस यूँही ग़लतियाँ करते रहे,
    धूल चेहरे पर लगी थी,
    और हम आइना साफ़ करते रहे।” !!:)

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फैमिली के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जैसा कि हम 2020 का स्वागत करने वाले हैं, मैं आपके प्यार और मेरे परिवार के लिए समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं...मिसिंग यू हर्षवर्धन कपूर...मैं आपका नए साल में मनोरंजन करने के लिए और अधिक कारण लाने का इंतजार नहीं कर सकता...नववर्ष की शुभकामना... हैप्पी 2020.'

पूर्व सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'कठिन परिश्रम, 'सपना सच हो' भाग्य / एक्स-फैक्टर और वह भी बिना किसी सहारे के. उन्होंने हमें अपने काम के साथ एक बड़ी विरासत और उनके अमर गीतों को लंबे समय तक संजोने के लिए छोड़ दिया है. लॉन्ग लिव राजेश खन्ना.'

  • Paying floral tributes & respects, with fond remembrances, to our very dear friend, pride of the film industry, youth icon, favourite of the masses, legend #RajeshKhanna on his birth anniversary. He was the most romantic, heart-throb & the ‘First Superstar ‘ in the true sense pic.twitter.com/SM5gUQ4Gax

    — Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने एक मोनोक्रोमैटिक थ्रोबैक तस्वीर साझा की. जो कि 90 के दशक का लगता है, जिसमें ट्विंकल को अपने पिता की गोद में बैठे एक बच्चे के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें वह पिता के साथ अखबार पढ़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर...यह एक शानदार दिन है. बहुत सारा प्यार ... साथ ही आज भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार श्री राजेश खन्ना जी को याद करते हुए उनकी जयंती पर...जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं.'

  • Happy Birthday dear @mrsfunnybones - have a stupendous day. Much love ... Also..today remembering the first super star of Indian Cinema.. Shri #RajeshKhanna ji - on his birth anniversary- ‘ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं’ pic.twitter.com/sVc81ojSep

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'गुड न्यूज' फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर फिल्म के पहले दिन की और दूसरे दिन की कमाई और अब तक का कुल कलेक्शन लिखा हुआ नजर आ रहा है. पोस्टर के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, 'बत्रा ने गुड वाइब्स फैलाना जारी रखा है.'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचारों को भी शेयर करते रहते हैं. आज भी उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'मेरे देश के कुछ 'खास' ज्ञानियों पर ये शेर बहुत फ़िट बैठता है. 'उम्र भर बस यूंही गलतियां करते रहे, धूल चेहरे पर लगी थी और हम आइना साफ करते रहे.'

अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी फैमिली के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जैसा कि हम 2020 का स्वागत करने वाले हैं, मैं आपके प्यार और मेरे परिवार के लिए समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं...मिसिंग यू हर्षवर्धन कपूर...मैं आपका नए साल में मनोरंजन करने के लिए और अधिक कारण लाने का इंतजार नहीं कर सकता...नववर्ष की शुभकामना... हैप्पी 2020.'

पूर्व सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'कठिन परिश्रम, 'सपना सच हो' भाग्य / एक्स-फैक्टर और वह भी बिना किसी सहारे के. उन्होंने हमें अपने काम के साथ एक बड़ी विरासत और उनके अमर गीतों को लंबे समय तक संजोने के लिए छोड़ दिया है. लॉन्ग लिव राजेश खन्ना.'

रितेश देशमुख ने एक मोनोक्रोमैटिक थ्रोबैक तस्वीर साझा की. जो कि 90 के दशक का लगता है, जिसमें  ट्विंकल को अपने पिता की गोद में बैठे एक बच्चे के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें वह पिता के साथ अखबार पढ़ने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. अभिनेता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डियर...यह एक शानदार दिन है. बहुत सारा प्यार ... साथ ही आज भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार श्री राजेश खन्ना जी को याद करते हुए उनकी जयंती पर...जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लम्बी नहीं.'




Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.