ETV Bharat / sitara

Tweet Today : अक्षय ने 'गुड न्यूज़' तो इमरान ने 'द बॉडी' के नए सॉन्ग के लिंक को किया शेयर - karan johar

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के नए सॉन्ग 'चंडीगढ़ में' रिलीज होने की जानकारी दी है. तो वहीं भूमि ने अपनी आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के नए सॉन्ग रिलीज को बताया.

tweet today, emraan hashmi, akshay kumar, bhumi pednekar, karan johar , hrithik roshan tweet today update
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:46 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक टीजर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, मुस्कुराहट और भ्रम की एक बहार - बत्रा 27 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं. ठीक एक महीने बाद...गुड न्यूज़.

बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के एक नए सॉन्ग के वीडियो को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, '#ChandigarhMein गाना रिलीज हो चुका है...अब आपके लिए डांस फ्लोर पर आने का समय है. शाम को वीडियो आउट!

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिटनेस से संबंधित एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिटनेस के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है? आपने सीमा तय कर दी! तो, #TurnItUpWithHRX और चलो अपने लक्ष्यों की ओर काम करते हैं, एक साथ! मैं आपकी रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हूं, जैसे आप मेरे लिए हमेशा रहे हैं.

  • What's the best thing about fitness? YOU set the limits!

    So, #TurnItUpWithHRX & let's work towards our goals, together! I look forward to being a part of your exciting journey, just as YOU have been a constant for me :)https://t.co/Vnt7hrJq8G

    — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का नया गाना 'दिलबरा' रिलीज हो गया है. गाने के लिंक को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'अब आएगी चिन्टु त्यागी जी को मेरी याद, जब नहीं रहूंगी मैं उनके आस-पास, 'दिलबरा' रिलीज हो चुका है.

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' का नया गाना 'झलक दिखलाजा रिलोडेड' हो चुका है. जो पुराने सॉन्ग का रिक्रिएशन है. पिछले गाने को भी हिमेश रेशमिया ने गाया था और इस गाने को भी हिमेश ने ही गाया है. इसके वीडियो को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, 'कुछ ही घंटों में लाखों दिलों को !!

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक टीजर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, मुस्कुराहट और भ्रम की एक बहार - बत्रा 27 दिसंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं. ठीक एक महीने बाद...गुड न्यूज़.

बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के एक नए सॉन्ग के वीडियो को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, '#ChandigarhMein गाना रिलीज हो चुका है...अब आपके लिए डांस फ्लोर पर आने का समय है. शाम को वीडियो आउट!

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिटनेस से संबंधित एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिटनेस के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है? आपने सीमा तय कर दी! तो, #TurnItUpWithHRX और चलो अपने लक्ष्यों की ओर काम करते हैं, एक साथ! मैं आपकी रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हूं, जैसे आप मेरे लिए हमेशा रहे हैं.

  • What's the best thing about fitness? YOU set the limits!

    So, #TurnItUpWithHRX & let's work towards our goals, together! I look forward to being a part of your exciting journey, just as YOU have been a constant for me :)https://t.co/Vnt7hrJq8G

    — Hrithik Roshan (@iHrithik) November 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का नया गाना 'दिलबरा' रिलीज हो गया है. गाने के लिंक को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'अब आएगी चिन्टु त्यागी जी को मेरी याद, जब नहीं रहूंगी मैं उनके आस-पास, 'दिलबरा' रिलीज हो चुका है.

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' का नया गाना 'झलक दिखलाजा रिलोडेड' हो चुका है. जो पुराने सॉन्ग का रिक्रिएशन है. पिछले गाने को भी हिमेश रेशमिया ने गाया था और इस गाने को भी हिमेश ने ही गाया है. इसके वीडियो को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, 'कुछ ही घंटों में लाखों दिलों को !!

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस तक खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते हैं. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

फिल्म निर्माता करण जौहर ने आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक टीजर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, मुस्कुराहट और भ्रम की एक बहार - बत्रा 27 दिसंबर को आपके नजदीकी  सिनेमाघरों में आ रहे हैं. ठीक एक महीने बाद...गुड न्यूज़.

बॉलीवुड के खिलाड़ी माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के एक नए सॉन्ग के वीडियो को शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, '#ChandigarhMein गाना रिलीज हो चुका है...अब आपके लिए डांस फ्लोर पर आने का समय है. शाम को वीडियो आउट!

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिटनेस से संबंधित एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिटनेस के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है? आपने सीमा तय कर दी! तो, #TurnItUpWithHRX और चलो अपने लक्ष्यों की ओर काम करते हैं, एक साथ! मैं आपकी रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तत्पर हूं, जैसे आप मेरे लिए हमेशा रहे हैं.

'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का नया गाना 'दिलबरा' रिलीज हो गया है. गाने के लिंक को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'अब आएगी चिन्टु त्यागी जी को मेरी याद, जब नहीं रहूंगी मैं उनके आस-पास, 'दिलबरा' रिलीज हो चुका है.

इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' का नया गाना 'झलक दिखलाजा रिलोडेड' हो चुका है. जो पुराने सॉन्ग का रिक्रिएशन है. पिछले गाने को भी हिमेश रेशमिया ने गाया था और इस गाने को भी हिमेश ने ही गाया है. इसके वीडियो को शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, 'कुछ ही घंटों में लाखों दिलों को !!


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.