हैदराबाद : मशहूर टीवी अभिनेता अनुज कोहली (Anuj Kohli) हाल ही में कश्मीर (Kashmir) में हुए ड्रोन बम ब्लास्ट (Bomb Blast) में बाल-बाल बच गए. वह बीते रविवार कश्मीर में थे और स्टेशन के करीब होने के बावजूद भाग्य से बच गए. इस हमले का उन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है.
ब्लास्ट से आधे घंटे पहले सोए थे : एक्टर
टीवी शो 'शौर्य और अनोखी कहानी' (Shaurya Aur Anokhi Kahani) की शूटिंग से ब्रेक लेकर अनुज जम्मू में अपनी ससुराल पहुंचे थे. बता दें, उनके ससुर एक आर्मी ऑफिसर हैं. इस हमले पर बोलते हुए कहा कि अनुज ने बताया कि वह अपनी ससुराल में सो रहे थे और रात 1.40 बजे अचानक धमाके की आवाज से सबके होश उड़ गए. फिर बाद में पता चला कि वो एक बम ब्लास्ट था, लेकिन खुशी की बात यह है कि सब सुरक्षित हैं.
ये भी पढे़ं : अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह
उन्होंने आगे कहा कि वह उस रात 1 बजे तक सोए नहीं थे, लेकिन सोने के आधे घंटे के अंदर ही ब्लास्ट हो गया. उन्होंने कहा कि यह धमाका बहुत भयानक और झकझोर देने वाला था.
बता दें, अनुज ने बीते साल ही शादी रचाई थी और फरवरी में उन्होंने हनीमून प्लान किया था, लेकिन कोरोना की वजह से सब ठप हो गया. इसलिए शूटिंग से ब्रेक लेकर वह ससुराल पहुंचे थे, जहां उन्हें इस हादसे से गुजरना पड़ा.
बता दें, अनुज को कई टीवी सीरियल में देखा गया है, जिसमें से मशहूर टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' भी शामिल है.