ETV Bharat / sitara

'आश्रम' एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने शेयर किया पूल में नहाते हुए वीडियो, यूजर बोला- 'जपनाम' - web series actress Tridha Choudhary

'आश्रम' में बबिता नामक किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा था. क्योंकि बबिता के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने अपने बोल्ड अंदाज से सीरीज को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया था. अब त्रिधा चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. त्रिधा ने पूल से एक वीडियो शेयर किया है...जिसमें वह बिकिनी में जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:21 PM IST

हैदराबाद : अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' काफी चर्चा में रही और दर्शकों ने इसे खूब प्यार भी दिया. सीरीज 'आश्रम' में ढोंगी बाबाओं की करतूतों को दिखाने की कोशिश की गई थी. इसके लिए सीरीज में कुछ इंटिमेंट सीन का भी तड़का लगाया गया था.

'आश्रम' में बबिता नामक किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा था. क्योंकि बबिता के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने अपने बोल्ड अंदाज से सीरीज को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया था. अब त्रिधा चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. त्रिधा ने पूल से एक वीडियो शेयर किया है...जिसमें वह बिकिनी में जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

पूल में नहाते हुए का वीडियो त्रिधा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस संग साझा किया है. वीडियो में त्रिधा का दिलकश अंदाज और डांस दोनों ही देखने को मिल रहा है. वीडियो शेयर कर त्रिधा ने लिखा है, 'द वीकेंड डांस, ऐसा ही रील अपना बनाएं और डीएम के माध्यम से मुझे शेयर करें.'

यह पहली बार नहीं जब 'आश्रम' में बाबा की शिष्य बबिता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस त्रिधा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया हो. त्रिधा के अगर सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो उनकी बोल्डनेस का पिटारा आंखों के सामने होगा.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

अब जब त्रिधा चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आया, तो उनसे भी बिना कमेंट्स रहा नहीं गया. हालांकि त्रिधा चौधरी के फैंस उनके इस अंदाज को बहुत पंसद कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर जपनाम कमेंट किया है. जपनाम सीरीज आश्रम में बाबा की मठ में बोला जाता था.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

त्रिधा चौधरी का वर्कफ्रंट

बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहेस्यो' से अभिनय की शुरुआत करने वालीं त्रिधा चौधरी ने हिंदी फिल्म 'चार्जशी' और वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में सराहनीय काम किया है. वहीं, बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज 'आश्रम' में त्रिधा चौधरी का काम तो सभी ने देख ही लिया है. गौरतलब है कि रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' में त्रिधा चौधरी को अहम रोल में देखा जा सकता है.

ये भी पढे़ं : वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन का सबसे अलग है फिटेनस मंत्र, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' काफी चर्चा में रही और दर्शकों ने इसे खूब प्यार भी दिया. सीरीज 'आश्रम' में ढोंगी बाबाओं की करतूतों को दिखाने की कोशिश की गई थी. इसके लिए सीरीज में कुछ इंटिमेंट सीन का भी तड़का लगाया गया था.

'आश्रम' में बबिता नामक किरदार ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा था. क्योंकि बबिता के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने अपने बोल्ड अंदाज से सीरीज को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया था. अब त्रिधा चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. त्रिधा ने पूल से एक वीडियो शेयर किया है...जिसमें वह बिकिनी में जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

पूल में नहाते हुए का वीडियो त्रिधा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस संग साझा किया है. वीडियो में त्रिधा का दिलकश अंदाज और डांस दोनों ही देखने को मिल रहा है. वीडियो शेयर कर त्रिधा ने लिखा है, 'द वीकेंड डांस, ऐसा ही रील अपना बनाएं और डीएम के माध्यम से मुझे शेयर करें.'

यह पहली बार नहीं जब 'आश्रम' में बाबा की शिष्य बबिता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस त्रिधा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया हो. त्रिधा के अगर सोशल मीडिया पेज इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो उनकी बोल्डनेस का पिटारा आंखों के सामने होगा.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

अब जब त्रिधा चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों में आया, तो उनसे भी बिना कमेंट्स रहा नहीं गया. हालांकि त्रिधा चौधरी के फैंस उनके इस अंदाज को बहुत पंसद कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर जपनाम कमेंट किया है. जपनाम सीरीज आश्रम में बाबा की मठ में बोला जाता था.

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

त्रिधा चौधरी का वर्कफ्रंट

बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहेस्यो' से अभिनय की शुरुआत करने वालीं त्रिधा चौधरी ने हिंदी फिल्म 'चार्जशी' और वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में सराहनीय काम किया है. वहीं, बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज 'आश्रम' में त्रिधा चौधरी का काम तो सभी ने देख ही लिया है. गौरतलब है कि रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमशेरा' में त्रिधा चौधरी को अहम रोल में देखा जा सकता है.

ये भी पढे़ं : वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन का सबसे अलग है फिटेनस मंत्र, देखें तस्वीरें

Last Updated : Sep 25, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.