ETV Bharat / sitara

सेमीफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम की जीत से झूम उठा बॉलीवुड, दे रहा बधाईयां - नेहा धूपिया

टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic Games 2020) के 11वें दिन हॉकी में भारतीय महिला टीम (Indian Woman Hocky Team) ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ओलंपिक गेम में भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है. महिला हॉकी टीम की इस जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी बढ़-चढ़कर बधाईयां दे रहे हैं.

टोक्यो ओलंपिक गेम्स
टोक्यो ओलंपिक गेम्स
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 11:58 AM IST

हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic Games 2020) के 11वें दिन हॉकी में भारतीय महिला टीम (Indian Woman Hocky Team) ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ओलंपिक गेम में भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है. महिला हॉकी टीम की इस जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी बढ़-चढ़कर बधाईयां दे रहे हैं.

  • Our chakk de moment never felt more real! Our girls beat Aussies 1-0 and storm into semis !!!! Go for it @imranirampal your girls have our heart! 🇮🇳🙌🏼

    — taapsee pannu (@taapsee) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म 'थप्पड़' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने महिला हॉकी टीम की जीत की खुशी ट्विटर पर जाहिर की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारा चक दे मूमेंट आज से पहले कभी इतना असल महसूस नहीं हुआ, हमारी लड़कियों ने आस्ट्रेलिया को धोया और सेमीफाइनल में गईं और आगे बढ़ों.

टोक्यो ओलंपिक गेम्स
टोक्यो ओलंपिक गेम्स

एक्टर विक्की कौशल ने अपने बधाई में एक जीत के जश्न की एक तस्वीर शेयर की है. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी टीम को बधाई देते हुए एक तस्वीर के साथ खुशी जाहिर की.

वहीं, प्रीति जिंटा ने महिला और पुरुष हॉकी टीम की जीत पर दोनों को बधाई दी है. प्रीति जिंटा ने लिखा, 'महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ढेरों बधाईयां. बहुत ही ज्यादा उत्साहित और दोनों ही टीमों से गर्व महसूस हो रहा है. जय हिंद गो ऑफ गोल्ड.'

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी महिला हॉकी टीम के इतिहास रचने पर बधाई दी है. नेहा ने लिखा...येस, हम सेमीफाइनल में पहुंच गए, क्या जीत है..चक दे इंडिया #IndianHockey @WeAreTeamIndia #OlympicGames #Tokyo2020."

एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने बधाई संदेश में लिखा, 'क्या मैच है, जबरदस्त बचाव..असली का अनुसरण करती रील लाइफ.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा-भारती सिंह को सुबह-सुबह बीच सड़क याद आया 'बचपन का प्यार', वीडियो वायरल

हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic Games 2020) के 11वें दिन हॉकी में भारतीय महिला टीम (Indian Woman Hocky Team) ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. ओलंपिक गेम में भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है. महिला हॉकी टीम की इस जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी बढ़-चढ़कर बधाईयां दे रहे हैं.

  • Our chakk de moment never felt more real! Our girls beat Aussies 1-0 and storm into semis !!!! Go for it @imranirampal your girls have our heart! 🇮🇳🙌🏼

    — taapsee pannu (@taapsee) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म 'थप्पड़' की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने महिला हॉकी टीम की जीत की खुशी ट्विटर पर जाहिर की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारा चक दे मूमेंट आज से पहले कभी इतना असल महसूस नहीं हुआ, हमारी लड़कियों ने आस्ट्रेलिया को धोया और सेमीफाइनल में गईं और आगे बढ़ों.

टोक्यो ओलंपिक गेम्स
टोक्यो ओलंपिक गेम्स

एक्टर विक्की कौशल ने अपने बधाई में एक जीत के जश्न की एक तस्वीर शेयर की है. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी टीम को बधाई देते हुए एक तस्वीर के साथ खुशी जाहिर की.

वहीं, प्रीति जिंटा ने महिला और पुरुष हॉकी टीम की जीत पर दोनों को बधाई दी है. प्रीति जिंटा ने लिखा, 'महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ढेरों बधाईयां. बहुत ही ज्यादा उत्साहित और दोनों ही टीमों से गर्व महसूस हो रहा है. जय हिंद गो ऑफ गोल्ड.'

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी महिला हॉकी टीम के इतिहास रचने पर बधाई दी है. नेहा ने लिखा...येस, हम सेमीफाइनल में पहुंच गए, क्या जीत है..चक दे इंडिया #IndianHockey @WeAreTeamIndia #OlympicGames #Tokyo2020."

एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने बधाई संदेश में लिखा, 'क्या मैच है, जबरदस्त बचाव..असली का अनुसरण करती रील लाइफ.

ये भी पढे़ं : कपिल शर्मा-भारती सिंह को सुबह-सुबह बीच सड़क याद आया 'बचपन का प्यार', वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.