ETV Bharat / sitara

टाइम पत्रिका ने इरफान खान, शॉन कॉनरी और माराडोना को दी श्रद्धांजलि - TIME magazine tribute remembers Sean Connery

अमेरिका स्थित पत्रिका ने अपनी वार्षिक प्रतिष्ठित 'साल की हस्ती' सूची के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो जारी किया. इस विशेष वीडियो में इरफान खान, हॉलीवुड अभिनेता शॉन कॉनरी और फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना समेत कई हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया.

TIME magazine tribute remembers Irrfan Khan, Sean Connery, Maradona
TIME magazine tribute remembers Irrfan Khan, Sean Connery, Maradona
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:29 PM IST

न्यूयार्क : दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान को टाइम पत्रिका द्वारा विश्व के उन महान कलाकारों में से एक के तौर पर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया. पत्रिका द्वारा जारी किए गए एक विशेष वीडियो में चेलो वादक यो-यो मा और पियानो वादक कैथरीन स्टॉट ने 'ओवर द रेनबो' धुन बजाई.

अमेरिका स्थित पत्रिका ने अपनी वार्षिक प्रतिष्ठित 'साल की हस्ती' सूची के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो जारी किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि इरफान खान का अप्रैल में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे.
खान के साथ ही तीन मिनट के वीडियो में प्रख्यात बास्केटबाल खिलाड़ी कोब ब्रायंट और उनकी बेटी गिआना ब्रायंट को भी याद किया गया.

पढ़ें :भारत में रंगमंच की दुनिया को विकसित होते देखना चाहते थे इरफान

इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता शॉन कॉनरी और फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना समेत कई हस्तियों को वीडियो में शामिल कर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया.
(इनपुट आईएएनएस)

न्यूयार्क : दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफान खान को टाइम पत्रिका द्वारा विश्व के उन महान कलाकारों में से एक के तौर पर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया. पत्रिका द्वारा जारी किए गए एक विशेष वीडियो में चेलो वादक यो-यो मा और पियानो वादक कैथरीन स्टॉट ने 'ओवर द रेनबो' धुन बजाई.

अमेरिका स्थित पत्रिका ने अपनी वार्षिक प्रतिष्ठित 'साल की हस्ती' सूची के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो जारी किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि इरफान खान का अप्रैल में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे.
खान के साथ ही तीन मिनट के वीडियो में प्रख्यात बास्केटबाल खिलाड़ी कोब ब्रायंट और उनकी बेटी गिआना ब्रायंट को भी याद किया गया.

पढ़ें :भारत में रंगमंच की दुनिया को विकसित होते देखना चाहते थे इरफान

इसके अलावा हॉलीवुड अभिनेता शॉन कॉनरी और फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना समेत कई हस्तियों को वीडियो में शामिल कर श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हो गया.
(इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.