ETV Bharat / sitara

'बागी 3' में टाइगर का 'द मैट्रिक्स' एक्शन ट्विस्ट - टाइगर ने किया बागी 3 में कीनू रिव्स का एक्शन

टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' के एक्शन सीक्वेंस में हॉलीवुड फ्लेवर लेकर बॉलीवुड की स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, वह भी 'द मैट्रिक्स' के कीनू रीव्स का आइकॉनिक एक्शन सीक्वेंस ट्विस्ट.

Tiger Shroff adds The Matrix twist to Baaghi 3 action
Tiger Shroff adds The Matrix twist to Baaghi 3 action
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:55 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइटग श्रॉफ हॉलीवुड की हिट फिल्म 'द मैट्रिक्स' से सुपरस्टार कीनू रीव्स के आइकॉनिक एक्शन को अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' में थोड़ा सा रिक्रएट करने जा रहे हैं.

अभिनेता फिलहाल साइबेरिया में 'बागी 3' की शूटिंग में बिजी हैं, और अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक एक्शन सीन की प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं जो कि 'द मैट्रिक्स' में रीव्स के साथ फिल्माए गए ट्रेडमार्क स्टंट का थ्रोबैक है.

वीडियो में, अभिनेता लंबे से ट्रेंचकॉर्ट में अपनी शार्प कट बॉडी और ऐब्स दिखा रहे हैं, साथ में उन्होंने ब्लैक बॉटम्स और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए हैं, जो कि कीनू रीव्स का 'द मैट्रिक्स' में ट्रेडमार्क वॉर्ड्रोब था.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#बागी 3 के सेट्स पर मैट्रिक्स वाली फीलिंग.'

पढ़ें- 'बागी 3' के सेट पर टाइगर को मिले जख्म

बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारियां शेयर नहीं की गईं हैं. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड, सीरीज की तीसरी फिल्म में टाइगर एक बार फिल्म लीडिंग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी लीड रोल्स में हैं.
हाल ही में टाइगर ने 2019 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक 'वॉर' में काम किया है जिसमें वह एक और एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ नजर आए हैं. फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.'द मैट्रिक्स' 1999 में रिलीज हुई थी और उसने पूरी दुनिया में मेनस्ट्रीम एक्शन सिनेमा की नई परिभाषा दी. 2003 में फिल्म के दो सीक्वल रिलीज हुए थे- 'द मैट्रिक्स रिलोडेड' और 'द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन'.इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइटग श्रॉफ हॉलीवुड की हिट फिल्म 'द मैट्रिक्स' से सुपरस्टार कीनू रीव्स के आइकॉनिक एक्शन को अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' में थोड़ा सा रिक्रएट करने जा रहे हैं.

अभिनेता फिलहाल साइबेरिया में 'बागी 3' की शूटिंग में बिजी हैं, और अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक एक्शन सीन की प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं जो कि 'द मैट्रिक्स' में रीव्स के साथ फिल्माए गए ट्रेडमार्क स्टंट का थ्रोबैक है.

वीडियो में, अभिनेता लंबे से ट्रेंचकॉर्ट में अपनी शार्प कट बॉडी और ऐब्स दिखा रहे हैं, साथ में उन्होंने ब्लैक बॉटम्स और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए हैं, जो कि कीनू रीव्स का 'द मैट्रिक्स' में ट्रेडमार्क वॉर्ड्रोब था.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#बागी 3 के सेट्स पर मैट्रिक्स वाली फीलिंग.'

पढ़ें- 'बागी 3' के सेट पर टाइगर को मिले जख्म

बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारियां शेयर नहीं की गईं हैं. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड, सीरीज की तीसरी फिल्म में टाइगर एक बार फिल्म लीडिंग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी लीड रोल्स में हैं.
हाल ही में टाइगर ने 2019 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक 'वॉर' में काम किया है जिसमें वह एक और एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ नजर आए हैं. फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.'द मैट्रिक्स' 1999 में रिलीज हुई थी और उसने पूरी दुनिया में मेनस्ट्रीम एक्शन सिनेमा की नई परिभाषा दी. 2003 में फिल्म के दो सीक्वल रिलीज हुए थे- 'द मैट्रिक्स रिलोडेड' और 'द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन'.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

'बागी 3' में टाइगर का 'द मैट्रिक्स' एक्शन ट्विस्ट

मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइटग श्रॉफ हॉलीवुड की हिट फिल्म 'द मैट्रिक्स' से सुपरस्टार कीनू रीव्स के आइकॉनिक एक्शन को अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' में थोड़ा सा रिक्रएट करने जा रहे हैं.

अभिनेता फिलहाल साइबेरिया में 'बागी 3' की शूटिंग में बिजी हैं, और अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक एक्शन सीन की प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं जो कि 'द मैट्रिक्स' में रीव्स के साथ फिल्माए गए ट्रेडमार्क स्टंट का थ्रोबैक है.

वीडियो में, अभिनेता लंबे से ट्रेंचकॉर्ट में अपनी शार्प कट बॉडी और ऐब्स दिखा रहे हैं, साथ में उन्होंने ब्लैक बॉटम्स और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए हैं, जो कि कीनू रीव्स का 'द मैट्रिक्स' में ट्रेडमार्क वॉर्ड्रोब था.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#बागी 3 के सेट्स पर मैट्रिक्स वाली फीलिंग.'

बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारियां शेयर नहीं की गईं हैं. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड, सीरीज की तीसरी फिल्म में टाइगर एक बार फिल्म लीडिंग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी लीड रोल्स में हैं.

हाल ही में टाइगर ने 2019 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक 'वॉर' में काम किया है जिसमें वह एक और एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ नजर आए हैं. फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर हिट रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है.

'द मैट्रिक्स' 1999 में रिलीज हुई थी और उसने पूरी दुनिया में मेनस्ट्रीम एक्शन सिनेमा की नई परिभाषा दी. 2003 में फिल्म के दो सीक्वल रिलीज हुए थे- 'द मैट्रिक्स रिलोडेड' और 'द मैट्रिक्स रिवोल्यूशन'.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.