मुंबईः बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइटग श्रॉफ हॉलीवुड की हिट फिल्म 'द मैट्रिक्स' से सुपरस्टार कीनू रीव्स के आइकॉनिक एक्शन को अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' में थोड़ा सा रिक्रएट करने जा रहे हैं.
अभिनेता फिलहाल साइबेरिया में 'बागी 3' की शूटिंग में बिजी हैं, और अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक एक्शन सीन की प्रैक्टिस करते हुए देखे जा सकते हैं जो कि 'द मैट्रिक्स' में रीव्स के साथ फिल्माए गए ट्रेडमार्क स्टंट का थ्रोबैक है.
वीडियो में, अभिनेता लंबे से ट्रेंचकॉर्ट में अपनी शार्प कट बॉडी और ऐब्स दिखा रहे हैं, साथ में उन्होंने ब्लैक बॉटम्स और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए हैं, जो कि कीनू रीव्स का 'द मैट्रिक्स' में ट्रेडमार्क वॉर्ड्रोब था.
टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#बागी 3 के सेट्स पर मैट्रिक्स वाली फीलिंग.'
पढ़ें- 'बागी 3' के सेट पर टाइगर को मिले जख्म
बागी फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारियां शेयर नहीं की गईं हैं. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड, सीरीज की तीसरी फिल्म में टाइगर एक बार फिल्म लीडिंग रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी लीड रोल्स में हैं.- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">