ETV Bharat / sitara

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर पार्टियों का प्रचार करने को तैयार ये सितारे, बदले में मांगे इतने रूपए - amisha patel

खोजी पत्रकारिता करने वाली एक वेबसाइट ने नया खुलासा किया है. वेबसाइट का दावा है कि मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम कलाकार पैसा लेकर किसी भी राजनीतिक दल के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने को तैयार हैं.

author img

By

Published : Feb 19, 2019, 9:53 PM IST

हैदराबाद: जरा सोचिए, आप किसी बॉलीवुड स्टार के ज़बरदस्त फैन हैं और आपका फेवरेट स्टार गुपचुप पैसे लेकर किसी पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा हो तो क्या हो? जी हां, खोजी पत्रकारिता करने वाली एक वेबसाइट ने नया खुलासा किया है. वेबसाइट का दावा है कि मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम कलाकार पैसा लेकर किसी भी राजनीतिक दल के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने को तैयार हैं.


इन हस्तियों में कई नामी एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, कॉमेडियन और डांसर शामिल हैं. स्टिंग के लिए वेबसाइट के रिपोर्टर एक पीआर एजेंसी के स्टाफ के तौर पर इन सितारों से मिले. उन्होंने सेलेब्स के सामने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टियों के प्रचार का ऑफर दिया.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


वेबसाइट के मुताबिक जिन नामी-गिरामी हस्तियों ने ऐसा करने की हामी भरी उनमें प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल के साथ- साथ एक्टर जैकी श्राफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनका बेटा निकितिन धीर, अखिलेंद्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट्ट, सलीम जैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी शामिल हैं.


एक्टर के अलावा एक्ट्रेस गौरी प्रधान, इवलिन शर्मा, मिनीषा लांबा, कोयना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोन, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, टिस्का चोपड़ा और दीपशिखा नागपाल भी प्रचार करने को तैयार हैं.


सिंगर और एक्टर के अलावा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवार के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर संभावना सेठ के नाम भी वेबसाइट द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए.


वेबसाइट का कहना है कि उसके रिपोर्टस ने सेलिब्रिटीज़ को बताया कि वे इसके लिए उन्हें हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट यानि सामाग्री देंगे, जिसे सेलिब्रिटी अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करेंगे.

undefined


वेबसाइट के मुताबिक उसने करीब एक महीने तक इस स्टिंग को किया. उसके मुताबिक ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ ने ऐसा करने की हामी भरी. ये लोग राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने को तैयार हो गए. वेबसाइट का कहना है कि इन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, उनकी दिलचस्पी सिर्फ मनमाफिक पैसा मिलने में थी.


इसके लिए किसी ने दो लाख तो किसी ने ढाई करोड़ रुपए महीने में एक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मांगे. इतना ही नहीं सिर्फ कुछ कलाकारों ने पैसा चेक से मांगा, बाकी सब नकद में यानी कालेधन में लेने को भी तैयार हो गए.


हालांकि वेबसाइट के मुताबिक इस स्टिंग के दौरान कुछ सेलिब्रिटी ऐसी भी थे, जिन्होंने पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार का ऑफर ठुकरा दिया. इनमें विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन शामिल हैं.

हैदराबाद: जरा सोचिए, आप किसी बॉलीवुड स्टार के ज़बरदस्त फैन हैं और आपका फेवरेट स्टार गुपचुप पैसे लेकर किसी पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा हो तो क्या हो? जी हां, खोजी पत्रकारिता करने वाली एक वेबसाइट ने नया खुलासा किया है. वेबसाइट का दावा है कि मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम कलाकार पैसा लेकर किसी भी राजनीतिक दल के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने को तैयार हैं.


इन हस्तियों में कई नामी एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, कॉमेडियन और डांसर शामिल हैं. स्टिंग के लिए वेबसाइट के रिपोर्टर एक पीआर एजेंसी के स्टाफ के तौर पर इन सितारों से मिले. उन्होंने सेलेब्स के सामने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टियों के प्रचार का ऑफर दिया.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


वेबसाइट के मुताबिक जिन नामी-गिरामी हस्तियों ने ऐसा करने की हामी भरी उनमें प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कैलाश खेर, मीका सिंह और बाबा सहगल के साथ- साथ एक्टर जैकी श्राफ, शक्ति कपूर, विवेक ओबेराय, सोनू सूद, श्रेयस तलपड़े, पुनीत इस्सर, सुरेंद्र पाल, पंकज धीर और उनका बेटा निकितिन धीर, अखिलेंद्र मिश्रा, रोहित रॉय, राहुल भट्ट, सलीम जैदी, राखी सावंत, अमन वर्मा, हितेन तेजवानी शामिल हैं.


एक्टर के अलावा एक्ट्रेस गौरी प्रधान, इवलिन शर्मा, मिनीषा लांबा, कोयना मित्रा, पूनम पांडे, सनी लियोन, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, टिस्का चोपड़ा और दीपशिखा नागपाल भी प्रचार करने को तैयार हैं.


सिंगर और एक्टर के अलावा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल, राजपाल यादव, उपासना सिंह, कृष्णा अभिषेक और विजय ईश्वरलाल पवार के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डांसर संभावना सेठ के नाम भी वेबसाइट द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए.


वेबसाइट का कहना है कि उसके रिपोर्टस ने सेलिब्रिटीज़ को बताया कि वे इसके लिए उन्हें हर महीने अलग-अलग मुद्दों पर कंटैंट यानि सामाग्री देंगे, जिसे सेलिब्रिटी अपने शब्दों और शैली में लिखकर अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करेंगे.

undefined


वेबसाइट के मुताबिक उसने करीब एक महीने तक इस स्टिंग को किया. उसके मुताबिक ज्यादातर सेलिब्रिटीज़ ने ऐसा करने की हामी भरी. ये लोग राजनीतिक दलों के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार करने को तैयार हो गए. वेबसाइट का कहना है कि इन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, उनकी दिलचस्पी सिर्फ मनमाफिक पैसा मिलने में थी.


इसके लिए किसी ने दो लाख तो किसी ने ढाई करोड़ रुपए महीने में एक मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मांगे. इतना ही नहीं सिर्फ कुछ कलाकारों ने पैसा चेक से मांगा, बाकी सब नकद में यानी कालेधन में लेने को भी तैयार हो गए.


हालांकि वेबसाइट के मुताबिक इस स्टिंग के दौरान कुछ सेलिब्रिटी ऐसी भी थे, जिन्होंने पैसे लेकर पार्टियों के प्रचार का ऑफर ठुकरा दिया. इनमें विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद, सौम्या टंडन शामिल हैं.

KEYWORDS: Diljit Dosanjh, diljit dosanjh donates 3 lakh to martyrs, kiara advani, pulwama terror attack, amitabh bachchan, 49 CRPF troopers killed, pulwama attack, bollywood on pakistani artistes, pakistani artistes ban in india, akshay kumar, kareena kapoor khan

Diljit Dosanjh donates Rs 300,000 to martyrs' families

DESCRIPTION: Singer-actor Diljit Dosanjh has donated Rs 300,000 to the wives of the CRPF troopers who died in the terror attack in Jammu and Kashmir's Pulwama district. Megastar Amitabh Bachchan's spokesperson confirmed that the "Agneepath" actor will donate Rs 500,000 each to the families of the 49 CRPF troopers who were killed in the terror attack on February 14. \
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.