मुंबईः एक नागा साधू का लुक पूरी तरह अलग है, और 'लाल कप्तान' में सैफ अली खान को यह लुक देना दर्शन येवालेकर के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा है, इन्होंने हाल ही में 'पद्मावत' में रणबीर सिंह के लिए अलाउद्दीन खिलजी का लुक डिजाइन करके नाम कमाया है.
नवदीप सिंह द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में सैफ ने नागा साधू का कैरेक्टर प्ले किया है जो कि एक खूंखार शिकारी है.
दर्शन ने कहा, 'नागा साधुओं के असल जीवन से इस लुक की इंस्पीरेशन मिली है. नागा लुक पूरी तरह ओरिजनल, अलग और बोल्ड लुक है. सोच यह थी कि सैफ को बिल्कुल जिंदा नागा साधू बनाना है. उसके लिए हमें लंबे बालों और दाढ़ी के साथ काम करना पड़ा, तो मैंने सैफ को बाल और दाढ़ी बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि हम असली बालों और नकली के बीच आसानी से फर्क कर सकते हैं.'
पढ़ें- 'लाल कप्तान' का तीसरा ट्रेलर 'द रिवेंज' रिलीज, खून से लथपथ नजर आए सैफ
दर्शन ने यह भी बताया कि फिल्म का फर्स्ट लुक टेस्ट काफी स्ट्रगल भरा हुआ था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">