ETV Bharat / sitara

The Big Picture : जब बेटी सोनाक्षी सिन्हा को खोने से डर रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा, खुद बताया पूरा किस्सा - Shatrughan Sinha and ranveer singh

'द बिग पिक्चर' में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. शो में शत्रुघ्न इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा को लेकर भावुक होते नजर आए.

The Big Picture
'द बिग पिक्चर'
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:06 PM IST

हैदराबाद : रणवीर सिंह के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' में इस हिंदी सिनेमा के 'शॉटगन' यानी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में रणवीर सिंह एक बार फिर अपने पूरे जोश में दिख रहे हैं. बता दें, यह पहली बार है, जब शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा टीवी पर एक साथ आ रहे हैं.

प्रोमो में देखा जा रहा है कि सोनाक्षी एंट्री के बाद सीधा पूछती हैं कि रणवीर सिंह को देखकर लोगों को क्या हो जाता है. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फेमस डायलॉग 'खामोश' बोलकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया.

एक्टर ने आगे बताया कि वह हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक गए हैं, वहां लोग उनसे खामोश बोलने के लिए कहते हैं. इतने में सोनाक्षी भी बोल पड़ती हैं कि लोग उनसे भी 'खामोश' बोलने के लिए कहते हैं.

इसके बाद सोनाक्षी ने बताया कि जब पापा से पूछा गया था कि आप अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. इतना सुनने के बाद रणवीर सिंह झट से शत्रुघ्न के चरणो में गिर जाते हैं. फिर सोनाक्षी ने रणवीर का ऑडिशन लिया और पापा शत्रुघ्न का एक हिट डायलॉग बोलने को कहा.

रणवीर सिंह बोला शत्रुघ्न का ये डायलॉग

जली को आग कहते है...बुझी को राख कहते है....जिस राख से बारुद बने उसे विश्वनाथ कहते है'. इसी डायलॉग को रणवीर सिंह ने अपने अंदाज में बोला और सोनाक्षी ने उन्हें ऑडिशन में पास कर दिया.

बेटी को खोने से डरे थे शत्रुघ्न

इसके बाद रणवीर सिंह ने शो में शत्रुघ्न से पूछा कि जब पहली बार उन्होंने अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखा तो कैसा महसूस हुआ. इस पर शत्रुघ्न ने बताया, 'मैं कई सालों बाद बेटी की वजह से सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था, जब मैंने फिल्म 'दबंग' में अपनी बेटी को देखा तो लगा स्टार का जन्म हो गया है और स्टारडम सोनाक्षी को मुझसे दूर कर देगा, मुझे बहुत फक्र महसूस हुआ था'. यह लाइने बोलते वक्त शत्रुघ्न भावुक हो गये थे.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने दिखाई दमदार बॉडी, फैन बोला- शादीशुदा हो, ऐसी तस्वीरें मत डालो

हैदराबाद : रणवीर सिंह के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' में इस हिंदी सिनेमा के 'शॉटगन' यानी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा बतौर गेस्ट कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो में रणवीर सिंह एक बार फिर अपने पूरे जोश में दिख रहे हैं. बता दें, यह पहली बार है, जब शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा टीवी पर एक साथ आ रहे हैं.

प्रोमो में देखा जा रहा है कि सोनाक्षी एंट्री के बाद सीधा पूछती हैं कि रणवीर सिंह को देखकर लोगों को क्या हो जाता है. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फेमस डायलॉग 'खामोश' बोलकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया.

एक्टर ने आगे बताया कि वह हिंदुस्तान से पाकिस्तान तक गए हैं, वहां लोग उनसे खामोश बोलने के लिए कहते हैं. इतने में सोनाक्षी भी बोल पड़ती हैं कि लोग उनसे भी 'खामोश' बोलने के लिए कहते हैं.

इसके बाद सोनाक्षी ने बताया कि जब पापा से पूछा गया था कि आप अपनी बायोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया. इतना सुनने के बाद रणवीर सिंह झट से शत्रुघ्न के चरणो में गिर जाते हैं. फिर सोनाक्षी ने रणवीर का ऑडिशन लिया और पापा शत्रुघ्न का एक हिट डायलॉग बोलने को कहा.

रणवीर सिंह बोला शत्रुघ्न का ये डायलॉग

जली को आग कहते है...बुझी को राख कहते है....जिस राख से बारुद बने उसे विश्वनाथ कहते है'. इसी डायलॉग को रणवीर सिंह ने अपने अंदाज में बोला और सोनाक्षी ने उन्हें ऑडिशन में पास कर दिया.

बेटी को खोने से डरे थे शत्रुघ्न

इसके बाद रणवीर सिंह ने शो में शत्रुघ्न से पूछा कि जब पहली बार उन्होंने अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखा तो कैसा महसूस हुआ. इस पर शत्रुघ्न ने बताया, 'मैं कई सालों बाद बेटी की वजह से सिनेमाघर में फिल्म देखने गया था, जब मैंने फिल्म 'दबंग' में अपनी बेटी को देखा तो लगा स्टार का जन्म हो गया है और स्टारडम सोनाक्षी को मुझसे दूर कर देगा, मुझे बहुत फक्र महसूस हुआ था'. यह लाइने बोलते वक्त शत्रुघ्न भावुक हो गये थे.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने दिखाई दमदार बॉडी, फैन बोला- शादीशुदा हो, ऐसी तस्वीरें मत डालो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.