ETV Bharat / sitara

'थप्पड़' ने पहले वीकेंड में कमाए ₹14.66 करोड़

तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' जो कि सामान्य रिस्पॉन्स के साथ शुरू हुई थी उसने अपने पहले वीकेंड में अच्छा बिजनेस किया है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 14.66 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ETVbharat
'थप्पड़' ने पहले वीकेंड में कमाए 14.66 करोड़
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:15 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू की हालिया फिल्म 'थप्पड़' को पहले वीकेंड में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 14.66 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 3.07 करोड़ था. वीकेंड में इसमें बढ़ोतरी हुई और शनिवार को यह 5.05 करोड़ हुआ तो रविवार को 6.54 करोड़.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का डाटा ट्विटर पर साझा किया है.

क्रिटिक ने लिखा, '#थप्पड़ का वीकेंड अच्छा रहा है... #दिल्ली, #एनसीआर #मुंबई में अच्छी कमाई हुई.. 3 दिन की बढ़त वीकेंड कलेक्शन के लिए फायदेमंद रही.... सप्ताह के दिनों में भी अच्छी कमाई बनाए रखना जरूरी... शुक्र 3.07 करोड़, शनि 5.05 करोड़ और रवि 6.54 करोड़. टोटलः 14.66 करोड़.'

  • #Thappad has decent weekend... #Delhi, #NCR, #Mumbai contribute, compensate for the non-performance beyond metros... Healthy growth on Day 3 is a plus... Important to put up respectable numbers on weekdays... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr, Sun 6.54 cr. Total: ₹ 14.66 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही, तापसी ने अपने सोसल मीडिया पर फैंस को अच्छे रिस्पॉन्स के लिए शुक्रिया कहा.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'इतना सारा प्यार!!!!! बस अब शब्द ही नहीं बचे हमारे पास बस बोलेंगे बहुत बहुत प्यार आप सब को. दिल से बनाई थी, दिल तक पहुंच रही है.'

  • Sajjna di galiyaan chutt gaiyaan ve,
    Imliaan mithiaan tutt gaiyaan ve.#Thappad
    So much love !!!!!! Bas ab shabd hi nahi bache humaare paas bas bolenge bohot bohot pyaar aap sab ko. Dil se banai thi , dil tak pohoch rahi hai 🙏🏼 pic.twitter.com/Wt3SdEl9eb

    — taapsee pannu (@taapsee) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म को लेकर फर्स्ट लुक पोस्टर से ही दर्शकों में काफी उत्साह था. घरेलू हिंसा और सामाजिक मानसिकता को कटघरे में खड़ी करती फिल्म को दिल्ली और मुंबई की ऑडियंस ने काफी पसंद किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनुभव सिन्हा की फिल्म की खूबी यह है कि यह लिमिटेड बजट में बनी है और रिलीज से पहले भी इसके कंटेंट, एक्टिंग और स्टोरीलाइन की काफी तारीफें हो रही थीं, खासकर तापसी के कैरेक्टर को लेकर.

'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

फिल्म में तापसी का किरदार घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और उसके जरिए इसके कई रूपों को सामने लाया जाता है. फिल्म में अभिनेत्री के अलावा रत्ना शाह पाठक, मानव कौल, पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर अहम रोल्स में नजर आए हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू की हालिया फिल्म 'थप्पड़' को पहले वीकेंड में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 14.66 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 3.07 करोड़ था. वीकेंड में इसमें बढ़ोतरी हुई और शनिवार को यह 5.05 करोड़ हुआ तो रविवार को 6.54 करोड़.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का डाटा ट्विटर पर साझा किया है.

क्रिटिक ने लिखा, '#थप्पड़ का वीकेंड अच्छा रहा है... #दिल्ली, #एनसीआर #मुंबई में अच्छी कमाई हुई.. 3 दिन की बढ़त वीकेंड कलेक्शन के लिए फायदेमंद रही.... सप्ताह के दिनों में भी अच्छी कमाई बनाए रखना जरूरी... शुक्र 3.07 करोड़, शनि 5.05 करोड़ और रवि 6.54 करोड़. टोटलः 14.66 करोड़.'

  • #Thappad has decent weekend... #Delhi, #NCR, #Mumbai contribute, compensate for the non-performance beyond metros... Healthy growth on Day 3 is a plus... Important to put up respectable numbers on weekdays... Fri 3.07 cr, Sat 5.05 cr, Sun 6.54 cr. Total: ₹ 14.66 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज ही, तापसी ने अपने सोसल मीडिया पर फैंस को अच्छे रिस्पॉन्स के लिए शुक्रिया कहा.

अभिनेत्री ने ट्वीट किया, 'इतना सारा प्यार!!!!! बस अब शब्द ही नहीं बचे हमारे पास बस बोलेंगे बहुत बहुत प्यार आप सब को. दिल से बनाई थी, दिल तक पहुंच रही है.'

  • Sajjna di galiyaan chutt gaiyaan ve,
    Imliaan mithiaan tutt gaiyaan ve.#Thappad
    So much love !!!!!! Bas ab shabd hi nahi bache humaare paas bas bolenge bohot bohot pyaar aap sab ko. Dil se banai thi , dil tak pohoch rahi hai 🙏🏼 pic.twitter.com/Wt3SdEl9eb

    — taapsee pannu (@taapsee) March 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फिल्म को लेकर फर्स्ट लुक पोस्टर से ही दर्शकों में काफी उत्साह था. घरेलू हिंसा और सामाजिक मानसिकता को कटघरे में खड़ी करती फिल्म को दिल्ली और मुंबई की ऑडियंस ने काफी पसंद किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

अनुभव सिन्हा की फिल्म की खूबी यह है कि यह लिमिटेड बजट में बनी है और रिलीज से पहले भी इसके कंटेंट, एक्टिंग और स्टोरीलाइन की काफी तारीफें हो रही थीं, खासकर तापसी के कैरेक्टर को लेकर.

'सूर्यवंशी' ट्रेलर : मुंबई को बचाने के लिए साथ आए सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा

फिल्म में तापसी का किरदार घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाता है और उसके जरिए इसके कई रूपों को सामने लाया जाता है. फिल्म में अभिनेत्री के अलावा रत्ना शाह पाठक, मानव कौल, पवैल गुलाटी, दीया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर अहम रोल्स में नजर आए हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.