ETV Bharat / sitara

इस एक्टर के लिए तमन्ना तोड़ सकती हैं नॉन किसिंग क्लॉज.... - तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया किसी फिल्म को एक ख़ास शर्त पर ही साइन करती हैं. वे ऋतिक रोशन की बड़ी फैन है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कई बार किया है.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:14 PM IST

हैदराबाद : तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. उनकी बाहुबली और बाहुबली 2 ने दुनियाभर में करोड़ों की कमाई की थी. वह जब भी किसी फिल्म को साइन करती हैं तो एक क्लॉज को हमेशा फॉलो करती हैं वह है बिग स्क्रीन पर किस न करना. लेकिन यह जानकार हैरानी होगी कि वह इस क्लॉज को तोड़ने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए उनकी एक दिलचस्प शर्त है.


दरअसल, तमन्ना सिर्फ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के लिए यह क्लॉज तोड़ने के लिए तैयार हैं. तमन्ना ने इस बात का खुलासा एक चैट शो में किया है. फिल्म में इंडस्ट्री में तमन्ना भाटिया को 14 साल हो गए हैं, लेकिन बिग स्क्रीन पर उन्होंने कभी भी किस सीन नहीं किया है. तमन्ना ने बताया कि वह फिल्म में कभी किस नहीं करती हैं.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


उन्होंने कहा कि यह उनकी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी होता है. इस बात को लेकर मैं अपने दोस्तों के साथ मजाक करती रहती हूं. दोस्त जब पूछते है ऋतिक रोशन को भी नहीं. तो इस पर वह कहती हैं हां उन्हें करूंगी. बता दें कि तमन्ना ऋतिक रोशन की बड़ी फैन है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कई बार किया है.


तमन्ना ने बताया- ''मैं हाल ही में ऋतिक रोशन से मिली थी. दरअसल, मैं उनसे टकरा गई थी. मैंने उनसे हाय के साथ कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ओके. इसके बाद वह चलते-चलते आगे बढ़ने लगे. उन्होंने फिर मुझे मुड़कर देखा और पूछा, क्या आपको मेरे साथ फोटो क्लिक करानी है. मैंने कहा हां, मुझे पिक्चर लेनी है.''


बता दें कि तमन्ना ने एंटरटेनमेंट फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. अब उनकी साउथ फिल्में देवी 2 और दैट इज महालक्ष्मी और रा नरसिम्हा रेड्डी रिलीज होने वाली है.

हैदराबाद : तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं. उनकी बाहुबली और बाहुबली 2 ने दुनियाभर में करोड़ों की कमाई की थी. वह जब भी किसी फिल्म को साइन करती हैं तो एक क्लॉज को हमेशा फॉलो करती हैं वह है बिग स्क्रीन पर किस न करना. लेकिन यह जानकार हैरानी होगी कि वह इस क्लॉज को तोड़ने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए उनकी एक दिलचस्प शर्त है.


दरअसल, तमन्ना सिर्फ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के लिए यह क्लॉज तोड़ने के लिए तैयार हैं. तमन्ना ने इस बात का खुलासा एक चैट शो में किया है. फिल्म में इंडस्ट्री में तमन्ना भाटिया को 14 साल हो गए हैं, लेकिन बिग स्क्रीन पर उन्होंने कभी भी किस सीन नहीं किया है. तमन्ना ने बताया कि वह फिल्म में कभी किस नहीं करती हैं.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


उन्होंने कहा कि यह उनकी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा भी होता है. इस बात को लेकर मैं अपने दोस्तों के साथ मजाक करती रहती हूं. दोस्त जब पूछते है ऋतिक रोशन को भी नहीं. तो इस पर वह कहती हैं हां उन्हें करूंगी. बता दें कि तमन्ना ऋतिक रोशन की बड़ी फैन है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद कई बार किया है.


तमन्ना ने बताया- ''मैं हाल ही में ऋतिक रोशन से मिली थी. दरअसल, मैं उनसे टकरा गई थी. मैंने उनसे हाय के साथ कहा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. आपसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ओके. इसके बाद वह चलते-चलते आगे बढ़ने लगे. उन्होंने फिर मुझे मुड़कर देखा और पूछा, क्या आपको मेरे साथ फोटो क्लिक करानी है. मैंने कहा हां, मुझे पिक्चर लेनी है.''


बता दें कि तमन्ना ने एंटरटेनमेंट फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. अब उनकी साउथ फिल्में देवी 2 और दैट इज महालक्ष्मी और रा नरसिम्हा रेड्डी रिलीज होने वाली है.

Keywords: Luka Chhupi review, Luka Chhupi trailer, Luka Chhupi screening, Kartik Aaryan, Kriti Sanon, Dinesh Vijan, Laxman Utekar, latest news on Luka Chhupi, Pankaj Tripathi, Aparshakti Khurrana, Vinay Pathak

Public Review | Luka Chhupi | Kartik- Kriti starrer situational come

Description: The much awaited romantic comedy Luka Chhupi starring Kriti Sanon and Kartik Aaryan hit theaters today.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.