मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सितारे अपने घरों में कैद हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे हैं.
ऐसे में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोमवार के दिन अपने आरकाइव से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर ग्लासगो में फिल्म बदला के प्री-शूट की बातचीत के दौरान की है और इसमें उनके साथ 2019 की इस थ्रिलर मूवी के निर्देशक सुजॉय घोष भी मौजूद हैं.
तस्वीर में तापसी और घोष को एक बातचीत में मगन देखा जा सकता है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि कोई यह अनुमान नहीं लगा सकता है कि वास्तव में फिल्म का डायरेक्टर कौन है. उन्होंने लिखा है कि एक दिन पहले ही ग्लासगो में बदला की शूटिंग शुरू हुई थी और वह इतने आराम से डिस्कशन में लगे थे कि अंदाज नहीं लगाया जा सकता था कि कौन बात कर रहा है और कौन सुन रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुजॉय के साथ काम करना पसंद है क्योंकि उनके साथ बात करना आसान है और यह बातें हेयर स्टाइल से लेकर खाने तक किसी भी मुद्दे पर हो सकती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तापसी ने 5 साल पहले डायरेक्टर सुजॉय से मुलाकात को भी याद किया और कहा कि उन्हें कभी नहीं पता था कि 'बदला' वह प्रोजेक्ट होगा जिस पर वह काम करेंगे. उन्होंने बताया कि '5 साल पहले जब हम पहली बार एक-दूसरे से मिले थे तो हमें कभी नहीं पता था कि यह ऐसी फिल्म होगी जिसमें हम एक साथ काम करेंगे लेकिन अब हमारे पास यह फिल्म है और हम यह भी निश्चित रूप से जानते हैं कि हम एक दूसरे को कई बार सरप्राइज करेंगे ना सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि कभी न खत्म होने वाली अनयूजव्ल सब्जेक्टस पर बातचीत की वजह से भी.' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा पागलपन को जिंदा रखना.
ये पहली बार नहीं है जब तापसी ने ऐसी कोई तस्वीर शेयर की है वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा करती रहती हैं.
अभी पिछले हफ्ते, 'मनमर्जियां' अभिनेत्री ने रोम की अपनी यात्रा से एक शानदार थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी. ऐसी कई थ्रोबैक तस्वीरें वह शेयर करती हैं क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कुछ यादों को ताजा करने के लिए ऐसी सीरीज पोस्ट करेंगी.