मुंबई : निर्माता रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी ने मंगलवार को घोषणा की कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू की आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू हो गई है. रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक प्रतिभाशाली एथलीट की भूमिका निभा रही हैं.
आरएसवीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह घोषणा की. इसमें कहा गया कि फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोनवायरस वायरस की महामारी के कारण इसमें देरी हो गई.
हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के मिर्जापुर सीज़न 2 में नजर आने वाले अभिनेता प्रियांशु पेन्यूली तापसी के साथ इस फिल्म में दिखाई देंगे.
'रश्मि रॉकेट' नंदा पेरियासामी, अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित है. यह फिल्म आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित की जाएगी, जिन्होंने 'कारवां' का निर्देशन किया था.
'रश्मि रॉकेट' की कहानी गांव की एक युवा लड़की के बारे में है, जिसे ऊपर वाले ने तेज गति से दौड़ने के वरदान से नवाजा है. इस अविश्वसनीय क्षमता के चलते ही गांव वाले उसे रॉकेट के नाम से जानते हैं.
पढ़ें : बीजेपी विधायक की अभिताभ बच्चन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस फिल्म की अगले साल रिलीज होने की संभावना है.