ETV Bharat / sitara

तापसी पन्नू ने साझा की 'बदला' के सेट की फोटो - तापसी पन्नू बदला सेट फोटो

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ थ्रिलर फिल्म 'बदला' के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि उस वक्त कौन क्या सोच रहा था.

Taapsee pannu Badla set post
Taapsee pannu Badla set post
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:09 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ की गई थ्रिलर फिल्म 'बदला' के सेट को लेकर एक पोस्ट साझा की है.

तापसी ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और घोष के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. इसमें अमिताभ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तापसी और फिल्म के निर्देशक उस कागज को देख रहे हैं, जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है.

इसे कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, "मैं ये देख रही हूं कि आज के दिन के कितने सीन बचे हुए हैं. वहीं श्री बच्चन का नॉन स्टॉप रिहर्सल जारी है. उधर सुजॉय सोच रहे हैं कि उन्हें पैक अप के बाद डिनर के लिए अच्छा पिज्जा कहां से मिल सकता है. बदला का सेट."

'बदला' ओरियोल पाउलो की 2016 की स्पेनिश हिट फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का रीमेक है. 2019 की इस थ्रिलर फिल्म में अमृता सिंह भी हैं.

तापसी ने हाल ही में अमृता को 'दुर्लभ कलाकारों में से एक बताया है, जिनके प्रदर्शन में अद्भुत गहराई है.'

अभी तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट', 'शाबाश मिथु' और जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन और निर्देशक सुजॉय घोष के साथ की गई थ्रिलर फिल्म 'बदला' के सेट को लेकर एक पोस्ट साझा की है.

तापसी ने इंस्टाग्राम पर बिग बी और घोष के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की. इसमें अमिताभ पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तापसी और फिल्म के निर्देशक उस कागज को देख रहे हैं, जिसे अमिताभ ने पकड़ रखा है.

इसे कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, "मैं ये देख रही हूं कि आज के दिन के कितने सीन बचे हुए हैं. वहीं श्री बच्चन का नॉन स्टॉप रिहर्सल जारी है. उधर सुजॉय सोच रहे हैं कि उन्हें पैक अप के बाद डिनर के लिए अच्छा पिज्जा कहां से मिल सकता है. बदला का सेट."

'बदला' ओरियोल पाउलो की 2016 की स्पेनिश हिट फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का रीमेक है. 2019 की इस थ्रिलर फिल्म में अमृता सिंह भी हैं.

तापसी ने हाल ही में अमृता को 'दुर्लभ कलाकारों में से एक बताया है, जिनके प्रदर्शन में अद्भुत गहराई है.'

अभी तापसी के पास 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट', 'शाबाश मिथु' और जर्मन थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक जैसी फिल्में हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.