ETV Bharat / sitara

पूरी तरह से 'चिल्ड आउट' हैं तापसी : अमिताभ - amitabh bachchan

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया.

Taapsee Pannu
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:34 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 'पिंक' और 'बदला' में उनकी सह-कलाकार रह चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू से एक टेक्सट मैसेज मिला. इस पर बिग बी का कहना है कि तापसी पूरी तरह से चिल्ड आउट हैं. तापसी ने बिग बी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्वीटर पर इस मैसेज को साझा करते हुए इसकी सराहना की.

उन्होंने लिखा, "यह तापसी पन्नू हैं, सहकर्मी और पूरी तरह से चिल्ड आउट. मुझे मैसेज भेजा: हाय रॉकस्टार, यह इस दिवाली पर रिलीज हो रही मेरी हालिया मैडनेस का टीजर है, इसके लिए काफी उत्साहित हूं, इसलिए इसे आपके साथ साझा कर रही हूं. यदि यह आपको चौंकाती है तो मुझे बताइएगा. अच्छा काम किया है."

  • T 3224 - This is Taapsee Pannu , colleague & completely chilled out .. sends me sms :

    Hi rockstar
    This is the teaser of my latest madness releasing this Diwali , too excited for this one so sharing it with you. Tell me if it surprises you :)https://t.co/XkDhw2K3dS

    Well done

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सांड की आंख' दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने कथित तौर पर पचास साल की उम्र से शार्प शूटिंग की शुरुआत की.

रिलायन्स एंटरटेनमेंट की इस फिल्म से पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसे अनुराग कश्यप और निधि परमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 'पिंक' और 'बदला' में उनकी सह-कलाकार रह चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू से एक टेक्सट मैसेज मिला. इस पर बिग बी का कहना है कि तापसी पूरी तरह से चिल्ड आउट हैं. तापसी ने बिग बी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की टीजर के लिंक को शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्वीटर पर इस मैसेज को साझा करते हुए इसकी सराहना की.

उन्होंने लिखा, "यह तापसी पन्नू हैं, सहकर्मी और पूरी तरह से चिल्ड आउट. मुझे मैसेज भेजा: हाय रॉकस्टार, यह इस दिवाली पर रिलीज हो रही मेरी हालिया मैडनेस का टीजर है, इसके लिए काफी उत्साहित हूं, इसलिए इसे आपके साथ साझा कर रही हूं. यदि यह आपको चौंकाती है तो मुझे बताइएगा. अच्छा काम किया है."

  • T 3224 - This is Taapsee Pannu , colleague & completely chilled out .. sends me sms :

    Hi rockstar
    This is the teaser of my latest madness releasing this Diwali , too excited for this one so sharing it with you. Tell me if it surprises you :)https://t.co/XkDhw2K3dS

    Well done

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'सांड की आंख' दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने कथित तौर पर पचास साल की उम्र से शार्प शूटिंग की शुरुआत की.

रिलायन्स एंटरटेनमेंट की इस फिल्म से पटकथा लेखक तुषार हीरानंदानी निर्देशक के रूप में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसे अनुराग कश्यप और निधि परमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Intro:Body:



'पिंक' और 'बदला' जैसी फिल्मों में तापसी पन्नू और मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक साथ काम कर चुके हैं. अब तापसी और बिग बी की साथ आने वाली अगली फिल्म 'सांड की आंख' है. दीवाली में आने वाली इस मैडनेस के टीजर के लिंक को तापसी पन्नू ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ शेयर किया है और कहा की इसके लिए मैं उत्साहित हूं. इसलिए मैं इसको आपके साथ शेयर कर रही हूं.

इस मैसेज को अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने ट्वीटर पर शेयर किया और इसकी सराहना भी की. 

बिग बी ने कहा कि अभिनेत्री तापसी पन्नू पूरी तरह से चिल्ड आउट हैं और बताया कि तापसी ने मुझे मैसेज भेजा : हाय रॉकस्टार.

'सांड की आंख' दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है।

इस फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं।

उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) ने कथित तौर पर पचास साल की उम्र से शार्प शूटिंग की शुरुआत की।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.