ETV Bharat / sitara

CAA के विरोध में स्वरा-जीशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी पुलिस की कार्रवाई पर जताया गुस्सा - swara bhaskar news

अभिनेत्री स्वरा भास्कर और जीशान अयूब ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कहा कि सारे घटना की न्यायिक जांच हो.

swara bhaskar reaction on caa uttar pradesh protest, zeeshan ayyub, zeeshan ayyub news, zeeshan ayyub updates, swara bhaskar news, swara bhaskar updates
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 11:06 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और जीशान अयूब ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस कर स्वरा और जीशान ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कहा कि सारे घटना की न्यायिक जांच हो.

पढ़ें:Birthday Special: बर्थडे पर जानें सलमान के लिए कैसा रहा साल 2019

स्वरा ने कहा, 'हम भारतीय नागरिक और बतौर कलाकार यहां बात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है. हम एक एक्टर के तौर पर ये अपील कर रहे हैं. हम बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हैं.' स्वरा बोलीं, 'उत्तर प्रदेश पुलिस का रवईया गलत है.'

  • मुरारी और बिंदिया का उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सवाल! कहाँ गए इतने सारे कुंदन और ज़ोया???
    अजय बिष्ट इन्साफ़ कहाँ है?
    आपकी नीयत साफ़ कहाँ है!?
    With @Mdzeeshanayyub @ press club of India, #Delhi pic.twitter.com/aOwt7hP8DA

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा और जीशान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर लिखा है, 'हम बिंदिया बनारसी, हम मुरारी बनारसी...हम जोया कुंदन को खोज रहे हैं...जो यूपी से प्यार में नहीं...यूपी पुलिस की मार खाकर गायब है.'

स्वरा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पुलिस का जो रवैया रहा है, वहां के लोगों के साथ. ये एक भयानक स्थिति है. उनकी हरकतें निंदनीय है. जिस तरह वो लोगों के घर में घुस लोगों को मार रहे हैं. सड़कों पर निहत्थों पर जैसे वो वार कर रहे हैं. साम्प्रादिक भावना के साथ वो दंगईयों का काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटीज के अंदर घुसकर फायरिंग की जा रही है.'

पुलिस को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो लोग हिंसक थे, ना कि उनको जो निर्दोष थे. मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की रिप्रेजेंटेटिव नहीं हूं. आप लोग ये मत देखो की बॉलीवुड में क्या हो रहा है, यूपी में जो हो रहा है वो दिखाओ. जो कुछ हो रहा है उस पर न्यायिक कार्रवाई होनी चाहिए. मैं भारतीय अदालतों से अपील करती हूं कि इसकी न्यायिक जांच की जाए. स्वतंत्र जांच की जाए.

वहीं जिशान ने कहा, 'हिंसक विरोधियों के ऊपर एक्शन नहीं किया जा रहा है. पुलिस घर में घुस कर पीट रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. ये गलत है.'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और जीशान अयूब ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस कर स्वरा और जीशान ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कहा कि सारे घटना की न्यायिक जांच हो.

पढ़ें:Birthday Special: बर्थडे पर जानें सलमान के लिए कैसा रहा साल 2019

स्वरा ने कहा, 'हम भारतीय नागरिक और बतौर कलाकार यहां बात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है. हम एक एक्टर के तौर पर ये अपील कर रहे हैं. हम बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हैं.' स्वरा बोलीं, 'उत्तर प्रदेश पुलिस का रवईया गलत है.'

  • मुरारी और बिंदिया का उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सवाल! कहाँ गए इतने सारे कुंदन और ज़ोया???
    अजय बिष्ट इन्साफ़ कहाँ है?
    आपकी नीयत साफ़ कहाँ है!?
    With @Mdzeeshanayyub @ press club of India, #Delhi pic.twitter.com/aOwt7hP8DA

    — Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वरा और जीशान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर लिखा है, 'हम बिंदिया बनारसी, हम मुरारी बनारसी...हम जोया कुंदन को खोज रहे हैं...जो यूपी से प्यार में नहीं...यूपी पुलिस की मार खाकर गायब है.'

स्वरा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पुलिस का जो रवैया रहा है, वहां के लोगों के साथ. ये एक भयानक स्थिति है. उनकी हरकतें निंदनीय है. जिस तरह वो लोगों के घर में घुस लोगों को मार रहे हैं. सड़कों पर निहत्थों पर जैसे वो वार कर रहे हैं. साम्प्रादिक भावना के साथ वो दंगईयों का काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटीज के अंदर घुसकर फायरिंग की जा रही है.'

पुलिस को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो लोग हिंसक थे, ना कि उनको जो निर्दोष थे. मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की रिप्रेजेंटेटिव नहीं हूं. आप लोग ये मत देखो की बॉलीवुड में क्या हो रहा है, यूपी में जो हो रहा है वो दिखाओ. जो कुछ हो रहा है उस पर न्यायिक कार्रवाई होनी चाहिए. मैं भारतीय अदालतों से अपील करती हूं कि इसकी न्यायिक जांच की जाए. स्वतंत्र जांच की जाए.

वहीं जिशान ने कहा, 'हिंसक विरोधियों के ऊपर एक्शन नहीं किया जा रहा है. पुलिस घर में घुस कर पीट रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. ये गलत है.'

Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और जीशान अयूब ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस कर स्वरा और जिशान ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कहा कि सारे घटना की न्यायिक जांच हो.

स्वरा ने कहा, 'हम भारतीय नागरिक और बतौर कलाकार यहां बात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है. हम एक एक्टर के तौर पर ये अपील कर रहे हैं. हम बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हैं.'

स्वरा बोलीं, 'उत्तर प्रदेश पुलिस का रवईया गलत है.'

स्वरा और जीशान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर लिखा है, 'हम बिंदिया बनारसी, हम मुरारी बनारसी...हम जोया कुंदन को खोज रहे हैं...जो यूपी से प्यार में नहीं...यूपी पुलिस की मार खाकर गायब है.'

स्वरा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पुलिस का जो रवैया रहा है, वहां के लोगों के साथ. ये एक भयानक स्थिति है. उनकी हरकतें निंदनीय है. जिस तरह वो लोगों के घर में घुस लोगों को मार रहे हैं. सड़कों पर निहत्थों पर जैसे वो वार कर रहे हैं. साम्प्रादिक भावना के साथ वो दंगईयों का काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटीज के अंदर घुसकर फायरिंग की जा रही है.'

पुलिस को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो लोग हिंसक थे, ना कि उनको जो निर्दोष थे. मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की रिप्रेजेंटेटिव नहीं हूं. आप लोग ये मत देखो की बॉलीवुड में क्या हो रहा है, यूपी में जो हो रहा है वो दिखाओ. जो कुछ हो रहा है उस पर न्यायिक कार्रवाई होनी चाहिए. मैं भारतीय अदालतों से अपील करती हूं कि इसकी न्यायिक जांच की जाए. स्वतंत्र जांच की जाए.

वहीं जिशान ने कहा, 'हिंसक विरोधियों के ऊपर एक्शन नहीं किया जा रहा है. पुलिस घर में घुस कर पीट रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. ये गलत है.'


Conclusion:
Last Updated : Dec 27, 2019, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.