मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और जीशान अयूब ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. दिल्ली में एक कॉन्फ्रेंस कर स्वरा और जीशान ने प्रतिक्रिया दी है. दोनों ने कहा कि सारे घटना की न्यायिक जांच हो.
-
What exactly is the NRC and CAA and how are they connected. A video I did for #TheWire .. Watch and share! 🙏🏿♥️🇮🇳 https://t.co/FNTupaK5Ac
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What exactly is the NRC and CAA and how are they connected. A video I did for #TheWire .. Watch and share! 🙏🏿♥️🇮🇳 https://t.co/FNTupaK5Ac
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019What exactly is the NRC and CAA and how are they connected. A video I did for #TheWire .. Watch and share! 🙏🏿♥️🇮🇳 https://t.co/FNTupaK5Ac
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019
पढ़ें:Birthday Special: बर्थडे पर जानें सलमान के लिए कैसा रहा साल 2019
स्वरा ने कहा, 'हम भारतीय नागरिक और बतौर कलाकार यहां बात कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया है. हम एक एक्टर के तौर पर ये अपील कर रहे हैं. हम बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हैं.' स्वरा बोलीं, 'उत्तर प्रदेश पुलिस का रवईया गलत है.'
-
मुरारी और बिंदिया का उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सवाल! कहाँ गए इतने सारे कुंदन और ज़ोया???
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अजय बिष्ट इन्साफ़ कहाँ है?
आपकी नीयत साफ़ कहाँ है!?
With @Mdzeeshanayyub @ press club of India, #Delhi pic.twitter.com/aOwt7hP8DA
">मुरारी और बिंदिया का उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सवाल! कहाँ गए इतने सारे कुंदन और ज़ोया???
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019
अजय बिष्ट इन्साफ़ कहाँ है?
आपकी नीयत साफ़ कहाँ है!?
With @Mdzeeshanayyub @ press club of India, #Delhi pic.twitter.com/aOwt7hP8DAमुरारी और बिंदिया का उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सवाल! कहाँ गए इतने सारे कुंदन और ज़ोया???
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 26, 2019
अजय बिष्ट इन्साफ़ कहाँ है?
आपकी नीयत साफ़ कहाँ है!?
With @Mdzeeshanayyub @ press club of India, #Delhi pic.twitter.com/aOwt7hP8DA
स्वरा और जीशान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर लिखा है, 'हम बिंदिया बनारसी, हम मुरारी बनारसी...हम जोया कुंदन को खोज रहे हैं...जो यूपी से प्यार में नहीं...यूपी पुलिस की मार खाकर गायब है.'
स्वरा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पुलिस का जो रवैया रहा है, वहां के लोगों के साथ. ये एक भयानक स्थिति है. उनकी हरकतें निंदनीय है. जिस तरह वो लोगों के घर में घुस लोगों को मार रहे हैं. सड़कों पर निहत्थों पर जैसे वो वार कर रहे हैं. साम्प्रादिक भावना के साथ वो दंगईयों का काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटीज के अंदर घुसकर फायरिंग की जा रही है.'
पुलिस को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो लोग हिंसक थे, ना कि उनको जो निर्दोष थे. मैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की रिप्रेजेंटेटिव नहीं हूं. आप लोग ये मत देखो की बॉलीवुड में क्या हो रहा है, यूपी में जो हो रहा है वो दिखाओ. जो कुछ हो रहा है उस पर न्यायिक कार्रवाई होनी चाहिए. मैं भारतीय अदालतों से अपील करती हूं कि इसकी न्यायिक जांच की जाए. स्वतंत्र जांच की जाए.
वहीं जिशान ने कहा, 'हिंसक विरोधियों के ऊपर एक्शन नहीं किया जा रहा है. पुलिस घर में घुस कर पीट रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. ये गलत है.'